Advertisement

'ब्राह्मण SP मामले को करना चाहते हैं रफा-दफा', JDU विधायक का आपत्तिजनक बयान

नवगछिया में लापता महिला की हत्या के मामले में गोपाल मंडल ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि ब्राह्मण SP मामले को रफा-दफा करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अतिपिछड़ा समाज को बदनाम किया गया है. अतिपिछड़ा का नाम केस में दिया गया है. अगर अतिपिछड़ा का नाम केस से नहीं हटाया जाएगा तो युध्द जारी रहेगा.

Gopal mandal Gopal mandal
सुजीत कुमार
  • नवगछिया,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

बिहार के नवगछिया के रंगरा में बीते रविवार को लापता महिला की हत्या मामले में जमकर बवाल हुआ था. पुलिस ने कार्रवाई की. गिरफ्तारी हुई. थानाध्यक्ष पर भी एक्शन हुआ. लेकिन अब भी जदयू विधायक गोपाल मंडल ने इस मामले में आपत्तिजनक बयान दिया है.

दरअसल घटना के एक सप्ताह के बाद गोपालपुर विधानसभा के विधायक पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने यहां कहा कि अतिपिछड़ा समाज को बदनाम किया गया है. अतिपिछड़ा का नाम केस में दिया गया है. अगर अतिपिछड़ा का नाम केस से नहीं हटाया जाएगा तो युध्द जारी रहेगा, आग धधकेगी. उन्होंने कहा,'ब्राह्मण SP मामले को रफा-दफा करना चाहते हैं.'

Advertisement

एसपी पर लगाए गंभीर आरोप

इतना ही नहीं उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले ही अपनी रिपोर्ट बता दी. उन्होंने इस मामले में बलात्कार की पुष्टि करते हुए कहा कि साथ ही कहा कि हमने जांच कर दी है, अब क्या जांच होगी. हमने मुख्यमंत्री से बात की है. हम फिर बात कि यह सब एसपी का किया धरा है. बड़े पदाधिकारी गलत लड़के के साथ मिले हैं. 

शव मिलते ही आक्रोशित हुए ग्रामीण

बता दें कि 16 फरवरी को रंगरा की महिला शोभा देवी लापता हो गयी थी. पुलिस की लापरवाही सामने आई थी. मामले में पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था. इसके बाद 18 फरवरी को महिला का शव बरामद हुआ था. शव मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस वाहन में और पंचायत समिति के वाहन में आग लगा दी थी. 

Advertisement

40 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस

मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 40 नामजद और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. डीआईजी ने थानाध्यक्ष को भी लाइन हाजिर कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement