Advertisement

पटना में लग्जरी कार से शराब तस्करी... गाड़ी के अंदर मिली 'सचिव बिहार सरकार' लिखी नेम प्लेट

पटना के फुलवारी शरीफ स्थित मित्र मंडल कॉलोनी से एक VIP कार से भारी मात्रा में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बरामद की गई. दरअसल, कार पर बिहार सरकार के सचिव लिखा प्लेट लगा हुआ था. कार और शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कार में सवार तीन अन्य तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस बरामद नेम प्लेट की जांच में जुटी है.

बिहार सरकार के सचिव की प्लेट लगी कार बिहार सरकार के सचिव की प्लेट लगी कार
मनोज कुमार सिंह
  • मनेर,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

एक तरफ बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, जिसके तहत इसके सेवन और खरीद-बिक्री पर रोक के लिए नीचे से लेकर ऊपर तक अधिकारी और कर्मचारी हलकान रहते हैं.वहीं दूसरी तरह राजधानी पटना से बिहार सरकार के सचिव के नाम की बोर्ड लगी कार से ब्रांडेड शराब की खेप बरामद की जा रही है. ऐसे में शराबबंदी को लेकर सवाल उठना लाजिमी है. ताजा मामला पटना के फुलवारी शरीफ थाना इलाके के मित्र मंडल कॉलोनी का है. यहां बिहार सरकार के सचिव लिखे प्लेट लगे कार से शराब बरामद की गई है. 

Advertisement

पुलिस को यह सूचना मिली थी कि एक कार से शराब की खेप लाई  जा रही है. इसी सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग और फुलवारी शरीफ पुलिस ने यह कार्रवाई की. संयुक्त टीम ने मित्र मंडल कॉलोनी स्थित वीआईपी कार की तलाशी ली. इस दौरान कार से ब्रांडेड अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलें बरामद की गई.  इस संबंध में फुलवारी थाना के सब इंस्पेक्टर मो . इरफान ने बताया कि सूचना मिली थी की फुलवारी शरीफ स्थित मित्र मंडल कॉलोनी में शराब की सप्लाई होनी है. 

कार में लगा था बिहार सरकार के सचिव लिखा बोर्ड
मो. इरफान ने बताया कि इलाके में छानबीन के दौरान पुलिस को देख शराब माफिया कार लेकर भागने लगे. तभी पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया. इस दौरान गाड़ी से उतरकर तीन शराब तस्कर भागने में सफल हुए. वहीं एक शराब तस्कर को फुलवारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है कि इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं. वीआईपी गाड़ियों की नंबर और बिहार सरकार के सचिव लिखे बोर्ड की भी जांच कर रही है.

Advertisement

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब माफिया लगातार दूसरे राज्य से बड़े पैमाने पर बिहार में शराब की खेप ला रहे हैं. लाख कोशिशों के बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement