Advertisement

पंचायत में साली के पक्ष में बोलने पहुंचा बहनोई, दबंग ससुरालियों ने जमीन पर पटका, फिर काट ली जुबान

बिहार के वैशाली में एक युवक अपनी साली की ससुराल पहुंचा. किसी बात को लेकर वहां पंचायत होनी थी, जिसमें युवक साली के पक्ष में बात रखने गया था. वहां जैसे ही वह पंचायत में पहुंचा तो दबंग ससुरालियों ने पकड़कर उसकी जुबान ही काट ली. इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.

पंचायत में दबंगों ने काटी युवक की जुबान. (Representational image) पंचायत में दबंगों ने काटी युवक की जुबान. (Representational image)
संदीप आनंद
  • हाजीपुर,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

बिहार के वैशाली जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पंचायत में एक युवक की जुबान काट दी गई. पीड़ित युवक साली की ससुराल में पंचायत करने पहुंचा था. इस दौरान उसने ससुरालवालों की शिकायत की तो दबंग ससुराल वालों ने पंचायत के बीच बहनोई की जीभ काट ली. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की हैं, जिसमें जीभ काट लेने की बात कही गई है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला वैशाली जिले के बिद्दूपुर चांदपुरा का है. यहां विष्णुपुर राजखंड का रहने वाला युवक विनोद राय चंदपुरा OP थाने के चैनपुर में अपनी साली की ससुराल पहुंचा था. यहां पारिवारिक विवाद को लेकर पंचायत होनी थी, जिसमें विनोद साली का पक्ष रखने के लिए गया था. आरोप है कि पंचायत के बीच विनोद की साली की ससुराल पक्ष के दबंगों ने विनोद की जीभ काट ली.

इस मामले की शिकायत चांदपुरा थाने में दर्ज कराई गई है. शिकायत में पीड़ित विनोद ने आरोप लगाया है कि भरी पंचायत के बीच दबंग ससुरालवालों ने पंचायत के बीच मारपीट शुरू कर दी और जमीन पर पटककर जीभ काट ली.

Advertisement

युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, जीभ को जोड़ने में आए 7 टांके

मारपीट और बवाल के बाद घायल विनोद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी जीभ को जोड़ने के लिए 7 टांके लगाने पड़े. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

पंचायत में जीभ काटने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कहा है कि पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. इस घटना में पुलिस ने सफाई दी है कि जीभ को काट लिए जाने जैसी कोई बात नहीं है. झगड़ा मामूली था और मारपीट के बीच युवक की जीभ जख्मी हुई है. शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

महनार के SDPO प्रितेश कुमार ने कहा कि नहीं ये कोई गंभीर मामला नहीं है. युवक अपने पारिवारिक मामले में कुछ बातचीत करने आया हुआ था. उसी दरम्यान कुछ हल्की मारपीट जैसा हुआ है, जिसमें दांत से ही उसकी जीभ में जख्म हुआ है. उसका पारिवारिक मामला था, जिसको लेकर पंचायत थी. ससुराल में FIR हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement