Advertisement

दरभंगा में अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर... लहेरियासराय टावर से बेंता तक अवैध दुकानें ध्वस्त

दरभंगा में मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का सरकारी बुलडोजर चला. वहीं, नगर निगम की कार्रवाई से डरे अधिकांश लोगों ने पहले ही सामान खुद हटा लिया. दरभंगा नगर निगम और ट्रैफिक थाने के साथ अतिक्रमण के खिलाफ जैसे ही संयुक्त कार्रवाई शुरू हुई, दुकानदारों में हड़कंप मच गया. नगर निगम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

दरभंगा में बुलडोजर की कार्रवाई. दरभंगा में बुलडोजर की कार्रवाई.
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

बिहार के दरभंगा में मंगलवार सुबह नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. नगर निगम के कई कर्मचारियों ने लहेरियासराय टावर चौक से लेकर बेंता रोड तक अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया और दुकानों को हटाया. कुछ जगहों पर नगर निगम के कर्मचारियों ने सामान भी जब्त किया. 

वहीं, नगर निगम की कार्रवाई से डरे अधिकांश लोगों ने पहले ही सामान खुद हटा लिया. दरभंगा नगर निगम और ट्रैफिक थाने के साथ अतिक्रमण के खिलाफ जैसे ही संयुक्त कार्रवाई शुरू हुई, दुकानदारों में हड़कंप मच गया. नगर निगम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. इससे कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- दरभंगा: सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, सभी 12 लोग सुरक्षित

साथ ही अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी जारी रही. बता दें कि सड़क पर अवैध दुकान होने के कारण दरभंगा शहर में जाम की समस्या लगातार बनी रहती है. साथ ही दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. इसके अलावा बरसात के मौसम में शहर के नाले की सफाई में भी परेशानी होती है. इसी वजह से दरभंगा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

हटायी गई अवैध दुकानें.

मामले में ट्रैफिक थाना प्रभारी ने कही ये बात 

दरभंगा ट्रैफिक थाना प्रभारी कुमार गौरव ने बताया कि नगर निगम ने आज लहेरियासराय टावर से बेंता तक सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इसमें ट्रैफिक पुलिस भी साथ थी. अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले तीन दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. यह अतिक्रमण अभियान दरभंगा के पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त होने तक जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement