Advertisement

Gopalganj: सरसों के खेत में जलती मिली अज्ञात युवती की लाश, इलाके में फैली सनसनी

गोपालगंज में एक युवती को दिन-दहाड़े सरसों के खेत में जिंदा जला दिया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और अधजले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
विकाश कुमार दुबे
  • गोपालगंज,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

बिहार के गोपालगंज से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक युवती को दिन-दहाड़े सरसों के खेत में जिंदा जला दिया गया. खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और अधजले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, मृतक युवती की पहचान नहीं हो सकी है.

Advertisement

मामला हथुआ थाना क्षेत्र के कोईरौली गांव का है. यहां गुरुवार की दोपहर किसान अपने खेतों की ओर गए थे. इस दौरान किसान युवती की जलती हुई लाश देख घबरा गए. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि युवती जींस पहनी हुई थी.

ये भी पढ़ें- Kerala Woman Burnt Alive: पति के खिलाफ की थी घरेलू हिंसा की शिकायत, स्कूटी सवार महिला को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

युवती का चेहरा समेत शरीर का आधा हिस्सा जला

हत्या किसने की और वजह क्या थी इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस के मुताबिक, युवती का चेहरा समेत शरीर का आधा हिस्सा जल चुका है. बताया जा रहा है कि घटना स्थल काफी सुनसान इलाका है. युवती को बीच खेत में लाकर घटना को अंजाम दिया गया.

एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित

Advertisement

फिलहाल, पुलिस की टीम घटनास्थल पर एक-एक साक्ष्य को इकट्ठा कर जांच में जुटी हुई है. वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने पूरे मामले की जांच के लिए हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है. 

मामले में एसडीपीओ ने कही ये बात

एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि कोइरौली गांव के चंवर में एक महिला के शव पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पूरे मामले की टेक्निकल सेल और फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement