Advertisement

बेगूसराय में गिरिराज सिंह के करीबी को पाकिस्तान से आया फोन, मंत्री को लेकर कहे अपशब्द

बिहार के बेगूसराय में गिरिराज सिंह के एक करीबी वकील को पाकिस्तान से फोन कर धमकी दी गई है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वकील ने कहा कि फोन करने वाले ने मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर भी कई अपशब्द कहे हैं. अमरेंद्र कुमार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के करीबी हैं और भाजपा की खगड़िया जिला इकाई के प्रभारी भी हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • बेगूसराय,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

बिहार के बेगूसराय में एक वकील ने आरोप लगाया कि उन्हें पाकिस्तान से फोन कर धमकी दी गई. इसके बाद शुक्रवार को पीड़ित वकील ने बेगूसराय पुलिस को इसकी जानकारी दी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित वकील अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि उन्हें सुबह 11.28 बजे पाकिस्तान के नंबर से एक व्हाट्सएप कॉल आया था. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने उन्हें धमकी दी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया.

Advertisement

बता दें कि अमरेंद्र कुमार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के करीबी हैं और भाजपा की खगड़िया जिला इकाई के प्रभारी भी हैं. अधिकारियों ने बताया कि वकील अमरेंद्र कुमार द्वारा इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस की एक टीम तुरंत उनके घर पहुंची.

पुलिस ने बताया कि फोन करने वाला किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी के बारे में भी बात कर रहा था जिसके बाद आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और वो कई बार पाकिस्तान को लेकर भी तीखे बयान दे चुके हैं.

फारूक अब्दुल्ला पर गिरिराज सिंह का हमला

बता दें कि गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,  उनकी आत्मा बौखती रहती है इसलिए वह अपने सहयोगी राहुल गांधी को साथ लेकर पाकिस्तान चले जाएं. उन्होंने कहा बार-बार पाकिस्तान का रट लगाए हैं जो पाक के रक्षा मंत्री बोलते वहीं राहुल गांधी बोलते हैं, फारुख अब्दुल्ला को अभी भी समझ में नहीं आया है कि उनके पिता जी को जेल किसने भेजा है बीजेपी ने नहीं भेजा था, इससे सीख तो ले लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement