Advertisement

मुंगेर में हुए डबल मर्डर का CCTV आया सामने, पान मसाला लेने रुके दो लोगों की गोली मारकर हत्या

बीजेपी विधायक प्रणव कुमार ने पुलिस को 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया था. इसके बावजूद इसके 60 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. विधायक ने अपने बयान में कहा था कि पुलिसिया सांठ गांठ की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही है.

डबल मर्डर का CCTV फुटेज. डबल मर्डर का CCTV फुटेज.
गोविंद कुमार
  • ,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

बिहार के मुंगेर में हुए डबल मर्डर का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कुछ खोखा भी बरामद किया गया है. हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.

दरअसल, 13 जुलाई को मुफस्सिल थाना इलाके के बांक मोड़ स्थित एक होटल के पास अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों ने दो लोगों की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कार सवार दो लोग होटल के समीप अपनी गाड़ी रोकते हैं और दुकानदार को आवाज देकर पान मसाला मांगते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अमरोहा में डबल मर्डर, रिश्तेदारी से लौट रहे पति-पत्नी की हत्या, मचान पर सोती मिली छह साल की बच्ची

वहीं, दुकानदार गाड़ी के पास आकर कार सवार को पान मसाला लाकर देता है. इस दौरान बाइक सवार दो युवक कार के समीप आता हैं और कार में बैठे दोनों लोगों पर ताबड़तोड़ गोली मारना शुरू कर देता है. कुछ ही सेकंड में दोनों ही हमलावरों ने 12 गोलियां मारी, जिसमें मंजीत मंडल को छह और उसके साथी चंदन को पांच गोली लगी और दोनों की मौत कार में ही हो गई . 

मृतक मंजीत मंडल भी था अपराधी

घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ही हमलावर बाइक से फरार हो गया. दोनों मृतक कासिम बाजार थाना इलाके के बीचा गांव के रहने वाला था. बताया जा रहा है कि मृतक मंजीत मंडल कुख्यात अपराधी है और कई मामलों में फरार चल रहे पवन मंडल का राइट हैंड है. कुछ दिन पहले ही मंजीत जेल से छूटकर आया था. मंजीत प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करता था. 

Advertisement

देखें वीडियो...

चंदन मां के श्राद्ध के लिए आया था मुंगेर 

मृतक मंजीत मंडल के साथ मारे गए चंदन इस घटना में बेवजह मारा गया. चंदन यूपी के देवरिया जिले में रहकर ड्राइविंग कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. पिछले महीने चंदन की मां का देहांत हो गया, जिसके श्राद्ध के लिए चंदन अपने घर आया था. परिजनों ने बताया कि 13 जुलाई को मंजीत जबरदस्ती चंदन को घर से ले गया, क्योंकि उसे ड्राइवर मिल नहीं रहा था. उसके साथ चंदन की भी हत्या कर दी गई.

24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम

घटना के बाद बीजेपी विधायक प्रणव कुमार ने पुलिस को 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया था. इसके बावजूद इसके 60 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. विधायक ने अपने बयान में कहा था कि पुलिसिया सांठ गांठ की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही है. अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो पुलिस अधिकारी यहां से तबादला करवा लें. ये नीतीश कुमार की सरकार है और वर्दी उतरवाने में भी समय नहीं लगता है.

मामले में SP ने कही ये बात

मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया था कि बांक मोड़ के पास दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस ने मौके से कुछ खोखा भी बरामद किया है. हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement