Advertisement

Bihar: पुलिसकर्मियों, पत्रकारों का काटा चालान, दरभंगा में ट्रैफिक थाना प्रभारी बोले कानून सबके लिए बराबर 

बिहार के दरभंगा में यातायात नियम की धज्जियां उड़ाने वाले पुलिसकर्मियों का चालान काटा गया. नए यातायात प्रभारी ने दिखाई हिम्मत. आम लोगों के साथ साथ पुलिस अधिकारी से लेकर हवलदार, सिपाही और पत्रकारों पर भी कार्रवाई की गई. यातायात थाना प्रभारी कुमार गौरव ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है. 

बिना हेलमेट पहने निकले पुलिसकर्मियों के ऑनलाइन चालान काटते यातायात थाना के एसएचओ कुमार गौरव. बिना हेलमेट पहने निकले पुलिसकर्मियों के ऑनलाइन चालान काटते यातायात थाना के एसएचओ कुमार गौरव.
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

वर्दी पहन कानून तोड़ने वाले पुलिसवालों को आज एक वर्दी पहने पुलिस के अधिकारी ने ही बता दिया कि कानून सब के लिए एक बराबर है. जो भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ एक बराबर कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह पुलिसवाला ही क्यों न हो. जी हां, दरभंगा की सड़क पर कुछ ऐसा ही दिखा. 

वाहन चेकिंग के दौरान आम हो या खास, यातायात नियम तोड़ने वाले सभी लोगों का चालान काटा गया. ऐसे में जब दरभंगा यातायात थाने के SHO कुमार गौरव ने खुद दरभंगा के लहेरियासराय समाहरणालय के पास वाहन चेकिंग का सघन अभियान चलाया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- दरभंगा में प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ कारोबारी गिरफ्तार, ड्रग इंस्पेक्टर ने कही ये बात

बिना हेलमेट आने जाने वाले सभी बाइक सवार लोगों का चालान काटा गया. खास बात यह रही कि यहां कई पुलिसवालों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों के भी चालान काटे गए. इसमें कुछ वर्दी में थे, तो कुछ सादे लिबास में बाइक की सवारी कर रहे थे. कई लोग खुद पुलिसकर्मी होने की दलील देकर निकलने की कोशिश भी कर रहे थे.

एसएचओ ने दिखाए कड़े तेवर, कोई नहीं बचा  

मगर, SHO के कड़े तेवर के कारण बिना चालान हुए एक भी पुलिसकर्मी को नहीं छोड़ा गया. वाहन चेकिंग में आम लोगों के साथ पुलिसवाले, महिला सिपाही और कुछ पत्रकार भी इसकी जद में आ गए. सभी का चालान काटा गया. लोगों ने खुद की गलती तो मानी, साथ में नए SHO के हिम्मत की भी तारीफ करते दिखे. 

Advertisement

कानून सबके लिए एक बराबर- कुमार गौरव 

दरभंगा यातायात थाना के प्रभारी कुमार गौरव ने बताया कि कानून सभी के लिए एक बराबर है. ऐसे में जो भी यातायात नियम का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई के साथ चालान भी काटा जाएगा. इसी कड़ी में आज बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले पुलिसकर्मियों के साथ आम लोग और पत्रकारों का भी चलन काटा गया. 

उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है. बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने और कार पर सीटबेल्ट बिना लगाए न चलें. यह अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन जरूर करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement