Advertisement

बिहार: भागलपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, पत्थरबाजी के बाद भिड़े दो गुटों के लोग

बिहार के भागलपुर में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन को लेकर बवाल मच गया. प्रतिमा को विसर्जन के लिए सबलपुर से गंगटा नदी लाया जा रहा था, इसी दौरान मां सरस्वती की प्रतिमा पर किसी ने पत्थर फेंक दिया जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. धीरे-धीरे दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई जिसमें 10 से 12  लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. मौके पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

भागलपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल भागलपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल
निभाष मोदी
  • भागलपुर,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

बिहार के भागलपुर में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ. दो पक्षों में मारपीट के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई जिसमें एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. घटना भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के तबलपुर की है.

दरअसल सरस्वती प्रतिमा को विसर्जन के लिए सबलपुर से गंगटा नदी लाया जा रहा था, इसी दौरान मां सरस्वती की प्रतिमा पर किसी ने पत्थर फेंक दिया जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. धीरे-धीरे दो पक्षों में  पत्थरबाजी शुरू हो गई जिसमें 10 से 12  लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. साथ ही कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई है.

Advertisement

प्रतिमा विसर्जन के दौरान दोनों पक्षों में हुए इस झड़प में कई राउंड फायरिंग की भी बात सामने आई है. हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस प्रशासन नहीं की है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. हिंसा के बाद घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा की सूचना मिलते ही सिटी एसपी, सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, एसडीएम धनंजय कुमार के अलावा छह थानों की पुलिस और दंगा नियंत्रण फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. हालांकि अभी भी इलाके में माहौल तनावपूर्ण है.

इस घटना में घायल सौरभ कुमार ने बताया कि हम लोग मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे, इसी दौरान तबलपुर गांव के मुखिया अपने कुछ गुंडों के साथ अचानक मूर्ति और हम लोगों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमें 10 से 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, अभी तक ऐसी घटना कभी नहीं हुई थी. 

Advertisement

वहीं एसडीएम धनंजय कुमार ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान छोटी सी झड़प हुई है जिसमें एक व्यक्ति घायल है, तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की प्रति नियुक्ति कर दी गई है सीसीटीवी फुटेज का खंगाला जा रहा है. जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और अफवाहों पर ध्यान ना दें.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement