Advertisement

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा... करोड़ों रुपये ठगने वाला समस्तीपुर में गिरफ्तार

पीड़ित निकू कुमार ने बताया कि अमित पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लोगों से 10 लाख से 5 लाख रुपये तक ठगे हैं. उसने सभी से कहा कि 2 महीने के अंदर उनका काम हो जाएगा. उसने यह कहकर भी झांसा दिया कि नौकरी लगते ही उनके खाते में पैसे वापस आ जाएंगे.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

बिहार के समस्तीपुर में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगने वाले दलाल को पीड़ितों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय की पहल पर पीड़ित ने नगर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने  समस्तीपुर, जहानाबाद और पटना के कई लोगों को फर्जी दस्तावेज देकर उनका विश्वास जीता. फिर नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रत्येक व्यक्ति से 5 से 7 लाख रुपये ऐंठकर फरार हो गया. इस बीच ठगी के शिकार लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से की ठगी, शातिर कपल गिरफ्तार  

ठगी करने वाले की कार पंजाबी कॉलोनी में दिखी

संयोग से समस्तीपुर में ठगी करने वाले व्यक्ति की कार पंजाबी कॉलोनी में दिखी. इसके बाद जालसाज भी मिल गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कार में बैठाकर थाने ले गई. जालसाज की पहचान अमित पांडेय उर्फ ​​राजेश रोशन के रूप में हुई है.

आरोपी अमित पांडेय उर्फ ​​राजेश रोशन.

30 लोगों से 10 लाख से 5 लाख रुपये तक ठगे

पीड़ित निकू कुमार ने बताया कि अमित पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लोगों से 10 लाख से 5 लाख रुपये तक ठगे हैं. उसने सभी से कहा कि 2 महीने के अंदर उनका काम हो जाएगा. उसने यह कहकर भी झांसा दिया कि नौकरी लगते ही उनके खाते में पैसे वापस आ जाएंगे. 

Advertisement

कार्रवाई करने की बात कह रही है पुलिस

इसके लिए उसने एक दस्तावेज भी तैयार कर रखा था. हम लोग दो महीने से उसकी तलाश कर रहे थे. उसने अपना मोबाइल भी बंद कर रखा था. उसका एक बहुत बड़ा गिरोह है. उसने ट्रेजरी से एक प्राण कार्ड भी तैयार कर रखा था. अगर हम उस कार्ड को कहीं दिखाएंगे तो लोग समझेंगे कि हम स्वास्थ्य विभाग में हैं. उधर, डीएसपी ट्रैफिक आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement