Advertisement

सारण में सौतेली बेटियों ने मिलकर की थी महिला की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा

बिहार के सारण जिले में बीते 25 सितंबर को एक महिला की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. वहीं, अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. जिसके मुताबिक महिला की हत्या उसकी दो सौतेली बेटियों ने मिलकर की थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आलोक कुमार जायसवाल
  • सारण,
  • 28 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

बिहार के सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया में सड़क किनारे एक महिला का सर कूच कर हत्या किये जाने के वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या उसकी ही दो सौतेली बेटियों ने घर से पहले कुछ ही दूरी पर सिर पर ईंट-पत्थर से मारकर की थी. शव का पहचान नहीं हो सके, इसके लिए दोनों बेटियों ने सौतेली मां के सिर और चेहरे को ईंट-पत्थर मारकर पूरी तरह बिगाड़ दिया था. पुलिस ने 25 सितंबर को खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया के पास सड़क किनारे झाड़ियों में शव लावारिस अवस्था मे बरामद किया था. शव बरामद करने के बाद छपरा सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Weather Today: UP-MP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, क्या महाराष्ट्र को मिलेगी राहत? जानें मौसम पर ताजा अपडेट

कॉल डिटेल्स से पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

इस मामले में पुलिस महिला की पहचान नहीं कर पा रही थी. 25 सितंबर की रात 1 बजे के आसपास सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के सरकारी मोबाइल पर एक फोन आता है. फोन उठाने पर एक महिला की आवाज आती है. महिला यह कहती है कि मैं पिंकी देवी बोल रही हूं. मेरी हत्या की जा रही है.मेरी हत्या की पूरी जिम्मेदारी मेरे पति और मेरे पुत्र हैं. इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल्स और लोकेशन के आधार पर कई मोबाइलों को ट्रैक किया. इस दौरान पता चला कि पिंकी देवी की हत्या उसकी दो सौतेली बेटियों ने मिलकर की थी. जिसमे एक बालिग है और एक नाबालिग है. 

Advertisement

दोनों ने मिलकर छपरा से अपने घर जाने के रास्ते मे ईंट-पत्थर से मारकर हत्या की था. पुलिस ने दोनों बेटियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया खून लगा ईंट- पत्थर और वारदात के समय दोनों बेटियों द्वारा पहने गए पकड़े को भी बरामद कर लिया गया है. 

यह भी पढ़ें: बंगाल में ब‍िहारी छात्रों की प‍िटाई से बिहार में कैसी मची सियासी लड़ाई? देखें दंगल च‍ित्रा के साथ

25 सितंबर की रात में की गई थी हत्या 

सारण पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बताया कि पिंकी देवी का पहला विवाह गड़खा थाना क्षेत्र में हुआ था. जिससे उसको दो बेटी और एक बेटा हैं. लेकिन पति से अनबन होने के बाद पिंकी ने दूसरी शादी मशरख थाना क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी उमेश सिंह के साथ किया था. पिता उमेश सिंह ने भी पिंकी से दूसरी शादी की थी. उमेश सिंह को पहली पत्नी से 4 बेटियां और एक बेटा हैं. दो बेटियों की उसने शादी कर दी है. उमेश सिंह और उसका बेटा किसी अन्य मामले में छपरा जेल में बंद हैं. उमेश सिंह की दोनों बेटियों ने इस हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

बड़ी बेटी निशा को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि छोटी नाबालिग बेटी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया है. पुलिस इस घटना में और कौन शामिल था, इसकी  भी जांच कर रही है. दोनों बेटियों ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि उसने 25 सितंबर की रात लगभग 10 बजे अपनी सौतेली मां की हत्या की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement