Advertisement

Bihar: छठ घाट पर मगरमच्छ दिखने से छठव्रतियों में दहशत, प्रशासन ने लगाई सुरक्षा जाली

दरभंगा के थलवाड़ा गांव से गुजरने वाली नदी में मगरमच्छ दिखने से छठ पर्व को लेकर डर का माहौल है. प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम करते हुए नदी के घाटों पर लोहे की जाली लगवाई है और वन विभाग की टीम को निगरानी के लिए तैनात किया है. मगरमच्छ को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा ,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

दरभंगा के हायाघाट थाना क्षेत्र के थलवाड़ा गांव में बहने वाली नदी में एक विशाल मगरमच्छ के दिखाई देने से लोगों में दहशत फैल गई है. छठ महापर्व को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा इंतजाम किए हैं. छठ पर्व के दौरान बड़ी संख्या में लोग नदी में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पानी में उतरते हैं. ऐसे में मगरमच्छ की उपस्थिति से खतरे की संभावना बढ़ गई है. जिसकी वजह से लोगों में खौफ का माहौल है. 

Advertisement

जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि मगरमच्छ की मौजूदगी की सूचना मिलने पर वन विभाग से मदद मांगी गई है. वन विभाग की टीम लगातार मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.

नदी में मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप 

इस बीच, जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए नदी के घाटों पर लोहे की जाली लगवाने का निर्णय लिया है ताकि छठव्रती सुरक्षित रह सकें. मगरमच्छ की लंबाई 12 से 13 फीट बताई जा रही है. छठ पर्व मनाने वाले लोग काफी डरे हुए हैं. नदी में तैरते हुए मगरमच्छ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

छठ पूजा के लिए घाटों की सुरक्षा दुरुस्त

वन प्रमंडल पदाधिकारी भास्कर चंद्र भारती ने कहा कि उनकी टीम पिछले तीन दिनों से मगरमच्छ की खोज में जुटी है. छठ पूजा के दौरान घाटों पर पूरी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. नदी में नाव से गश्त भी जारी रहेगी ताकि किसी भी खतरे की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो शोरगुल से मगरमच्छ को दूर भगा सकते हैं, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है. प्रशासन की सतर्कता से लोगों को राहत मिली है, लेकिन मगरमच्छ की उपस्थिति के कारण सावधानी बनाए रखने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement