Advertisement

'उनका विरोध मेरे सिर आंखों पर', मुस्लिम संगठनों के बहिष्कार पर इफ्तार में बोले चिराग पासवान

इफ्तार पार्टी को लेकर मुस्लिम संगठनों द्वारा बहिष्कार किए जाने पर उन्होंने कहा, 'उनका विरोध मेरे सिर आंखों पर. मदनी साहब से हम लोगों के पुराने रिश्ते रहे हैं. मेरे परिवार के भी उनके साथ पुराने संबंध रहे हैं. मैं उनके सामने बहुत छोटा हूं. उनके ऊपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.'

चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए नीतीश कुमार (फोटो: पीटीआई) चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए नीतीश कुमार (फोटो: पीटीआई)
aajtak.in
  • पटना,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

बिहार में इफ्तार पार्टी एक सियासी मुद्दा बनी हुई है. राजनीतिक दलों की ओर से लगातार इफ्तार की दावत की जा रही है. सोमवार को एलजेपी (रामविलास) के कार्यालय में भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत सरकार के कई मंत्री शामिल हुए. 

पार्टी में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हम लोग इफ्तार पार्टी लगातार करते आए हैं. हमारे नेता, हमारे पिता ने इसकी शुरुआत बहुत लंबे समय पहले की थी. हर साल की तरह हम लोगों ने इस साल भी इफ्तार का आयोजन किया है.

Advertisement

'उनका विरोध मेरे सिर आंखों पर'

इफ्तार पार्टी को लेकर मुस्लिम संगठनों द्वारा बहिष्कार किए जाने पर उन्होंने कहा, 'उनका विरोध मेरे सिर आंखों पर. मदनी साहब से हम लोगों के पुराने रिश्ते रहे हैं. मेरे परिवार के भी उनके साथ पुराने संबंध रहे हैं. मैं उनके सामने बहुत छोटा हूं. उनके ऊपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.'

चिराग ने कहा, 'वो लोग उसका बहिष्कार कर रहे हैं, जिसके पिता ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने को लेकर अपनी पूरी पार्टी बर्बाद कर दी थी. मुस्लिम संगठन उन दलों के साथ खड़े हैं जिन्होंने मुसलमानों के साथ झूठ बोला और उन्हें सिर्फ अपना वोट बैंक समझने का काम किया.'

'वो 20 सीटों पर सिमट जाएंगे'

चिराग पासवान सभी लोगों की अगुवाई करते दिखे और सभी के साथ इफ्तार किया गया. इफ्तार पार्टी में मौजूद बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी से पूछा गया कि लालू यादव ने कहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता, जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'समय आने दीजिए, 20 सीट पर सिमट जाएंगे तब पता चलेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement