
बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बिहार चुनाव से पहले के अंतिम बजट सत्र के दौरान गुरुवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एंग्री यंगमैन वाला अवतार नजर आया. सीएम नीतीश कुमार विधानसभा में मोबाइल फोन लेकर जाने के लिए विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक विधायक पर भड़क गए.
मु्ख्यमंत्री नीतीश ने विधानसभा में मोबाइल फोन लेकर जाने पर नाराजगी जताई और स्पीकर से ये सुनिश्चित करने की मांग कर दी कि सदन में कोई मोबाइल लेकर न आने पाए. यह वाकया उस समय हुआ जब बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आरजेडी विधायक सवाल पूछ रहे थे. बिहार के जहानाबाद से आरजेडी के विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवाल पूछना था.
यह भी पढ़ें: 'हम जवाब देना को तैयार आप लोग सुनना नहीं चाहते...', RJD के हंगामे के बाद सदन में बोले CM नीतीश कुमार
आसन से जब नाम लिया गया, सुदय यादव प्रश्न पूछने के लिए खड़े हुए. सुदय यादव ने अपना मोबाइल फोन निकाला और सवाल पढ़ना शुरू कर दिया. सुदय का सवाल खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग से संबंधित था. आरजेडी विधायक के प्रश्न का संबंधित विभाग की मंत्री लेसी सिंह सदन में जवाब दे रही थीं कि अचानक सीएम नीतीश कुमार अपनी सीट पर उठ खड़े हुए.
यह भी पढ़ें: 'जंगल राज में दारोगा-सिपाही नहीं मरता था...', ताबड़तोड़ क्राइम पर राबड़ी ने नीतीश सरकार को घेरा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुदय यादव के मोबाइल फोन में देखकर सवाल पूछने पर नाराजगी जताई और खूब खरी-खोटी सुनाई. सीएम नीतीश ने स्पीकर से कहा कि मोबाइल लाना प्रतिबंधित किया गया है. ये लोग मोबाइल लाकर उसमें सवाल पूछते हैं. उन्होंने स्पीकर से ये सुनिश्चित करने की मांग भी की है कि कोई मोबाइल लेकर सदन में न आए. सीएम नीतीश ने कहा कि यह सब पांच-छह साल से शुरू हुआ है. पहले तो हम भी यह सब (मोबाइल) खूब देखते थे लेकिन हमने सब छोड़ दिया. उन्होंने बिहार विधानसभा में यह भी दावा किया कि 10 साल से पहले धरती खत्म हो जाएगी.