Advertisement

'एक बेटे की चाहत में नौ-नौ बच्चा पैदा कर दिया...', लालू यादव पर पर्सनल हुए सीएम नीतीश कुमार

नीतीश कुमार परिवारवाद की पिच पर लालू यादव को घेरने में पर्सनल हो गए. उन्होंने लालू को लेकर कहा कि एक बेटे की चाहत में नौ-नौ बच्चा पैदा कर दिया. और उसके बाद अब उसके नेता बनाने के लिए दिन रात लगे रहते हैं.

बिहार की राजनीति में रविवार का दिन 'सुपर संडे' साबित हो सकता है. बिहार की राजनीति में रविवार का दिन 'सुपर संडे' साबित हो सकता है.
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं और बिहार में देश की सरकार बनाने के लिए लड़ी जा रही चुनावी लड़ाई में परिवारवाद का मुद्दा हावी नजर आ रहा है. सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हो या नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) या फिर दूसरे घटक दल, सबके निशाने पर लालू यादव और उनका परिवार है.

Advertisement

शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को लेकर पर्सनल हो गए. नीतीश कुमार ने लालू यादव को लेकर कहा कि जरा बताइए तो, कोई इतना बच्चा पैदा करता है? एक बेटे की चाहत में नौ-नौ बच्चा पैदा कर दिया. उन्होंने कहा कि उनको (लालू यादव को) बेटा पैदा नहीं हो रहा था तो नौ-नौ पैदा कर दिया. और उसके बाद अब उसको नेता बनाने के लिए दिन रात लगे रहते हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवारवाद को लेकर लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग भी राजनीति में हैं लेकिन हम लोगों ने कभी अपने परिवार को आगे नही बढ़ाया. उन्होंने आगे कहा कि उनको (लालू यादव को) देखिए, अपने परिवार के लिए कैसे परेशान रहते हैं.

यह भी पढ़ें: लालू सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करते हैं, हम लोगों के लिए करते हैं, सहरसा की रैली में बोले नीतीश कुमार

Advertisement

नीतीश कुमार ने यह बयान बिहार के मोतिहारी में दिया है. गौरतलब है कि बीजेपी के नेता भी लालू यादव और विपक्षी इंडिया ब्लॉक को परिवारवाद के मुद्दे को लेकर हमलावर हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाजीपुर में चुनावी रैली में आरजेडी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि इनको अपने बेटों को सेट करने की चिंता है, ये आपके बच्चों की चिंता क्या करेंगे.

यह भी पढ़ें: 'नीतीश खुद 5 भाई-बहन...', परिवारवाद पर घिरे तेजस्वी यादव का पलटवार

दो दिन ब्रेक के बाद एक्टिव हुए नीतीश

गौरतलब है कि नीतीश कुमार दो दिन ब्रेक के बाद एक दिन पहले ही एक्टिव हुए हैं. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए 14 मई को वाराणसी जाना था लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ गई. सीएम नीतीश की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे. 14 और 15 मई को ब्रेक के बाद नीतीश कुमार 16 मई से ही फिर से एक्टिव हुए हैं. सीएम नीतीश ने एक दिन पहले शिवहर में जेडीयू उम्मीदवार लवली आनंद और पूर्वी चंपारण में बीजेपी उम्मीदवार राधेमोहन सिंह के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement