Advertisement

राष्ट्रगान के वक्त बातें करते दिखे सीएम नीतीश कुमार, टोकने पर भी नहीं रुके, वीडियो वायरल

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सीएम नीतीश कुमार बार-बार दीपक कुमार को धक्का देकर कुछ बोलने की कोशिश कर रहे थे और दीपक कुमार बार-बार उनसे आंखों ही आंखों में इशारा करते हुए सीधा खड़ा रहने के लिए कह रहे थे.

राष्ट्रगान के वक्त बातें करते दिखे सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रगान के वक्त बातें करते दिखे सीएम नीतीश कुमार
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सामने आया है. दरअसल, नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार भी मौजूद थे. इसी दौरान राष्ट्रगान शुरू हुआ, तभी नीतीश कुमार बातें करते दिखे.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सीएम नीतीश कुमार बार-बार दीपक कुमार को धक्का देकर कुछ बोलने की कोशिश कर रहे थे और दीपक कुमार बार-बार उनसे आंखों ही आंखों में इशारा करते हुए सीधा खड़ा रहने के लिए कह रहे थे. राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार कुछ लोगों को नमस्कार भी करते नजर आ रहे थे.

Advertisement

नीतीश के वीडियो पर आया तेजस्वी का बयान 

इस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी. उन्होंने कहा कि युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं, कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजाकर उनकी शहादत का मखौल उड़ाते हैं, तो कभी राष्ट्रगान का.


तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है. चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है. बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए.

लालू ने भी नीतीश को घेरा

Advertisement

वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए लिखा कि राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. बिहार वासियों अब भी कुछ बचा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement