Advertisement

बिहार: CM नीतीश कुमार के बेटे की पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर अचानक क्यों इतनी चर्चा हो रही?

बिहार की सियासत में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीतिक पारी के आगाज को लेकर कयासों का दौर तेज हो गया है. निशांत को लेकर चर्चा अचानक इतनी तेज क्यों हो गई है?

बिहार के CM नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार (फाइल फोटो) बिहार के CM नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार को लेकर कयासों का दौर तेज हो गया है. निशांत सियासत से कोसो दूर रहे हैं. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल (यूनाइटेड) के नेता भी समय-समय पर उन्हें सियासत में लाने की मांग सीएम से करते रहे हैं. निशांत के सियासी आगाज को लेकर फिर से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

Advertisement

संभावनाएं इस बात की भी जताई जा रही हैं कि निशांत के पॉलिटिकल डेब्यू का औपचारिक ऐलान होली के बाद हो सकता है. खबरों के मुताबिक 48 साल के निशांत के सियासी आगाज का औपचारिक ऐलान होली के बाद हो सकता है. ऐसे में इस बात को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर निशांत कुमार होली के बाद राजनीति में आते हैं तो क्या वह इसी साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में किसी सीट से मैदान में भी उतरेंगे?

हालांकि, निशांत लगातार इस बात से इनकार करते रहे हैं कि वह राजनीति में आएंगे. सीएम नीतीश भी पार्टी के भीतर से उठने वाली बेटे को लॉन्च करने की मांग खारिज ही करते आए हैं. ऐसे में सवाल है कि निशांत कुमार के सियासत में आने की चर्चा अचानक इतनी क्यों हो रही है. दरअसल, निशांत कुमार हाल ही में अपने एक कार्यक्रम में शामिल होने अपने पैतृक घर बख्तियारपुर गए हुए थे.

Advertisement

इस कार्यक्रम में उनके पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. पिता की मौजूदगी में जब निशांत से सियासत में आने को लेकर सवाल किया गया, तब उन्होंने इससे इनकार ही किया. हालांकि, निशांत कुछ ऐसा बोल गए कि उनके पॉलिटिकल डेब्यू के कयासों ने जोर पकड़ लिया. निशांत कुमार ने विधानसभा चुनाव में जेडीयू को जिताने की अपील की.

यह भी पढ़ें: बिहार CM नीतीश कुमार की तबीयत खराब, स्थगित की प्रगति यात्रा

राजनीतिक बयानबाजियों से दूरी बनाए रखने वाले निशांत ने बिहार सरकार के काम की तारीफ की और जनता से यह अपील भी कर दी कि जेडीयू को जिताकर नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाएं. गौरतलब है कि जेडीयू के कई नेता भी समय-समय पर निशांत को सियासत में लॉन्च करने की मांग अपने अध्यक्ष नीतीश कुमार से कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 'पिताजी और उनकी पार्टी को चुनाव जिताएं...', नीतीश के बेटे निशांत ने पहली बार जनता से की खास अपील

परिवारवाद के घोर विरोधी माने जाने वाले सीएम नीतीश भी पार्टी नेताओं की मांग ठुकराते रहे हैं लेकिन अब बढ़ती उम्र, पार्टी के भविष्य को देखते हुए कहा जा रहा है कि वे निशांत की लॉन्चिंग के लिए सहमति दे सकते हैं. बता दें कि नीतीश कुमार विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा हमलावर रहे हैं.

Advertisement

कई मौकों पर नीतीश कुमार ने लालू पर अधिक बच्चे पैदा करने और उन्हें राजनीति में लाने को लेकर हमला भी बोला है. ऐसे में बड़ा सवाल ये भी है कि क्या सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे को सियासत में लॉन्च करने के लिए तैयार हैं? जेडीयू की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि सीएम नीतीश की सहमति मिलने पर होली बाद निशांत कुमार के सियासी आगाज का ऐलान किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement