
बिहार के गोपालगंज से सिवान जा रही एक बस मंगलवार सुबह ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. यह हादसा सीवान-गोपालगंज मुख्य पथ पर मीरगंज थाना इलाके के जिगना गांव के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
मृतक ट्रक चालक की पहचान जहानाबाद जिले के मुखदुमपुर थाना क्षेत्र के मठ भगवानपुर गांव के रहने वाले 32 साल के सुजीत कुमार के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ. बस गोपालगंज से यात्रियों को लेकर सिवान जा रही थी.
घने कोहरे की वजह से ट्रक और बस की हुई टक्कर
वहीं ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था. जैसे ही दोनों वाहन मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास पहुंचे दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ट्रक चालक की मौत, 8 बस सवार यात्री घायल
इस घटना में ट्रक और बस दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बस सवार 8 यात्री घायल हुए. जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इस मामले पर अस्पताल अक्षीक्षक डॉक्टर रमेश राम ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है. एक की हालत चिंताजनक है उसे उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया गया है. इस घटना में एक ड्राइवर की मौत हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.