
बिहार की राजधानी पटना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी सदस्य प्रवीण कुशवाहा को विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने का झांसा देकर ठगों ने दो लाख रुपये का चूना लगा दिया. यह घटना तब घटी जब एक व्यक्ति ने खुद को राहुल गांधी का सहयोगी बताते हुए उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद का प्रलोभन दिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवीण कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक फोन कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को "कनिष्क सिंह" बताया जो राहुल गांधी के नजदीकी माने जाते हैं. आरोपी ने कुशवाहा से कहा कि उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए टिकट और प्रदेश कांग्रेस में उपाध्यक्ष पद दिलवाया जाएगा, बशर्ते वह दो लाख रुपये की रकम जमा करें.
आरोपी ने कुशवाहा को दिल्ली आने का भी न्योता दिया, लेकिन बाद में पैसे पटना के एक होटल में देने को कहा. जब कुशवाहा ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से पैसे होटल में एक व्यक्ति को सौंपे, तो वह व्यक्ति मौके से भाग निकला. हालांकि, उस व्यक्ति के साथ मौजूद आरोपी रजत मलान को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया.
गांधी मैदान थाने की पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने खुद को राहुल गांधी का करीबी बताकर कई लोगों को ठगने की कोशिश की थी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने अन्य नेताओं को भी इसी प्रकार से निशाना बनाया है.
कांग्रेस नेता कुशवाहा ने कहा कि यह मामला सिर्फ उनके साथ ठगी का नहीं है, बल्कि पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास है. उन्होंने मांग की कि इस तरह के फर्जी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी राजनैतिक दल या नेता ऐसे जालसाजों का शिकार न बने. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा किया जाएगा.