Advertisement

कांग्रेस MLA प्रतिमा दास ने दिखाए बागी तेवर, कहा- प्रदेश अध्यक्ष को बिहार में रहना चाहिए, दिल्ली में नहीं

कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा कि प्रदेश की सच्चाई बिहार प्रभारी और केंद्रीय नेतृत्व को नहीं दी जा रही है. अखिलेश सिंह बिहार में सिर्फ रैली अटेंड करने आते हैं. जब प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश में ही नहीं रहेंगे, तो प्रदेश स्तर के लोग अपनी बात कहां रखेंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश सिंह आलाकमान को मिसगाइड कर रहे हैं.

कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस में हलचल बढ़ी हुई है. दरअसल, कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास ने बागी तेवर अपनाते हुए अपने ही प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को बिहार में रहना चाहिए, न कि दिल्ली में. इतना ही नहीं, प्रतिमा दास ने कहा कि प्रदेश की सच्चाई बिहार प्रभारी और केंद्रीय नेतृत्व को नहीं दी जा रही है. अखिलेश सिंह बिहार में सिर्फ रैली अटेंड करने आते हैं. जब प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश में ही नहीं रहेंगे, तो प्रदेश स्तर के लोग अपनी बात कहां रखेंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश सिंह आलाकमान को मिसगाइड कर रहे हैं. 

Advertisement

प्रतिमा सिंह ने कहा कि अखिलेश सिंह के नेतृत्व में ही हमारे 2 विधायक पार्टी से भाग गए. पार्टी के लिए एक भी एमएलसी नहीं मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं, लेकिन अभी तक हमारी प्रदेश कमेटी भी नहीं बनी है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के पास सिर्फ 4 विधायक थे, तब हमारा एमएलसी बनता था, लेकिन अब 17 विधायक हैं, इसके बाद भी एमएलसी नहीं बना है. पार्टी में कई निष्ठावान कार्यकर्ता के हैं, जो कांग्रेस की एकता और अखंडता के लिए काम करते हैं. ऐसे में उन्हें उम्मीद होती है. हम एमएलसी बनें. अगर 100 कार्यकर्ताओं में से एक को भी एमएलसी बनाते हैं तो 99 में पॉजिटिव भावना पैदा होती है.

Advertisement

'अखिलेश सिंह हम विधायकों के फोन नहीं उठाते'

प्रतिमा दास ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष हमारे फोन नहीं उठाते, तो छोटे कार्यकर्ताओं से कैसे मिलेंगे. जब बातचीत ही नहीं होगी तो पार्टी कमजोर होगी. उन्होंने कहा कि जब आपका संगठन मजबूत होगा, तभी चीजें आपके पक्ष में होंगी. उन्होंने पार्टी के आलाकमान से अपील की कि बिहार में रहने वाले किसी ऐसे कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाएं, जो पार्टी को पूरा समय दे.

'जब विधायक नहीं टूट रहे थे तब तेलंगाना भेज दिया'

कांग्रेस विधायक ने कहा कि अखिलेश प्रसाद सिंह ने आलाकमान को मिसगाइड किया. हम प्रदेश अध्यक्ष पर आऱोप लगाते हुए कहा कि जब सभी विधायक एकजुट थे, तो अखिलेश सिंह ने आलाकमान से कहा कि विधायक टूट रहे हैं, तब राहुल गांधी की रैली के बाद सभी विधायकों को आननफानन में दिल्ली बुलाया गया, पार्टी के सभी विधायक दिल्ली गए. वहां हमसे कहा गया कि आपको तेलंगाना जाना होगा. हमने पार्टी के आदेश का पालन किया और सभी तेलंगाना गए. प्रतिमा दास ने कहा कि जब विधायक नहीं टूट रहे थे तब तेलंगाना गए और जब विधायक टूट रहे हैं तो प्रदेश अध्यक्ष क्या कर रहे थे.

प्रतिमा दास ने बीजेपी पर साधा निशाना

विधायक प्रतिमा दास ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जुमलापार्टी बन गई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर जाने की बजाय बिहार आ रहे हैं. क्योंकि वह जानते हैं कि बीजेपी बिहार में बहुत कमजोर हो गई है. इसलिए वह अफवाह फैला रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement