Advertisement

Bihar: नीतीश कुमार को धमकी देने वाला गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर लिखे थे अपशब्द

सोशल मीडिया पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को धमकी देने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने बाढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. उस पर सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप बातें लिखने का भी आरोप है. उसके खिलाफ 14 फरवरी को ही एफआईआर दर्ज की गई थी. गिरफ्तार शख्स मुंबई से पढ़ाई कर रहा है और बिहार के बाढ़ का रहने वाला है.

गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार आरोपी
आदित्य वैभव
  • पटना,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने और सोशल मीडियो पर उनके बारे में अनाप-शनाप बोलने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी बाढ़ NTPC स्थित उसके घर से की गई है. गिफ्तार आरोपी की पहचान  विशेष चतुर्वेदी के रूप में हुई है. वह मुंबई से डिप्लोमा कोर्स कर रहा है.

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने आवेश में आकर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में भड़काऊ टिप्पणी कर दी थी. अफसोस व्यवक्त करते हुए विशेष चतुर्वेदी खुद को निर्दोष बता रहा है. साथ ही पुलिस वाले से इस काम के लिए माफी भी मांग रहा है. उसका कहना है कि उसे भी सीएम नीतीश कुमार की तरह माफ कर देना चाहिए.

Advertisement

14 फरवरी को दर्ज की गई थी एफआईआर
बताया जाता है कि सोमवार की रात आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उसके कोतवाली पुलिस स्टेशन लाया गया. यहां उसके खिलाफ 14 फरवरी को आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा के तहत  प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कोतवाली डीएसपी कृष्णा मुरारी प्रसाद ने विशेष चतुर्वेदी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. 

विशेष चतुर्वेदी से पहले भी दो आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार
डीएसपी ने मुख्यमंत्री को धमकी देने के मामले में विशेष चतुर्वेदी को मुख्य साजिशकर्ता बताया है. डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सोशल मीडिया से मिले इनपुट के आधार पर विशेष चतुर्वेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद दो लोगों को पहले ही इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था. तब से पुलिस विशेष के पीछे लगी हुई थी. डीएसपी ने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी विशेष चतुर्वेदी को अदालत भेजा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement