Advertisement

Bihar Crime: तेज रफ्तार गाड़ी चलाने को लेकर हुआ विवाद, दिनदहाड़े दलित युवक को मार दी गोली

सासाराम में एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि धर्मराज राम और अन्य लोग बारात देखने गए हुए थे. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में धर्मराज राम को बुलाकर पांच गोलियां मार दी. आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
मनोज कुमार सिंह
  • सासाराम,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

बिहार के सासाराम में एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि गांव के दबंगों ने 22 वर्षीय धर्मराज राम पासवान को इसलिए गोली मारी क्योंकि वह तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया.

Advertisement

इस हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बिहार के रोहतास जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तेज गति से वाहन चलाने से मना करने की कीमत युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. बताया जा रहा है कि गांव में एक बारात आ रही थी.

दलित युवक की गोली मारकर हत्या

धर्मराज राम और अन्य लोग बारात देखने गए हुए थे. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में धर्मराज राम को बुलाकर पांच गोलियां मार दी. आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. मृतक के परिजन का कहना है कि दो-तीन दिन पहले सड़क पर तेज गाड़ी चलाने के बाद दबंगों ने धर्मराज से टोका टोकी की थी. जिसके बाद विवाद हो गया था. जिसकी वजह से धर्मराज राम को गोली मारी गई. आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement