Advertisement

फिर दिखा बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा, दलित महिला को लाठियों से पीटा

बिहार के सीतामढ़ी में एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. एक थानाधिकारी ने किसी बात को लेकर दलित महिला को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अभी थोड़े दिनों पहले आरा में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हुई थी.

पुलिसकर्मी ने महिला को बुरी तरह पीटा (तस्वीर - सोशल मीडिया) पुलिसकर्मी ने महिला को बुरी तरह पीटा (तस्वीर - सोशल मीडिया)
रोहित कुमार सिंह
  • सीतामढ़ी,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी में एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. सीतामढ़ी के सुरसंड थानाध्यक्ष ने दलित महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से बुरी तरह पीटा है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आरोपी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह इंस्पेक्टर पद पर हैं. उन्होंने आपस में लड़ रही दो महिलाओं में से एक महिला पर जमकर लाठी बरसायी जिसका वीडियो सामने आने के बाद अब लोग उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि यह पूरा मामला सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना का है जहां थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह हाथ में लाठी लिए निहत्थी दलित महिला पर टूट पड़े. इस दौरान महिला डरी-सहमी अपने बचाव की कोशिश करती रही लेकिन थाना प्रभारी लगातार लाठी बरसाते रहे.

वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर बिहार पुलिस के ऊपर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले आरा में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जहां प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने एक छात्रा को लाठियों से बुरी तरह पीटा था जबकि वहां महिला पुलिसकर्मी मौजूद थी. इस मामले में वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने आरोपी थानेदार अवधेश कुमार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें शोकॉज नोटिस दिया था और कहा था कि आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement