Advertisement

गला दबाकर हत्या, कुल्हाड़ी से किए टुकड़े फिर... Bihar में पिता ने बेटी को दी दर्दनाक मौत

दरभंगा में पुलिस ने हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है. मामला कमतौल थाना इलाके के मंगरथु गांव का है. बीते दिन यहां नौवीं की छात्रा की हत्या कर उसकी लाश को जला दिया गया था. इस वारदात को उसके पिता ने अंजाम दिया था. वो बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था.

बेटी की हत्या कर लाश को आग के हवाले कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर) बेटी की हत्या कर लाश को आग के हवाले कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर)
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा ,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

बिहार के दरभंगा में पुलिस ने हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है. किसी लड़के से फोन पर बात करने से नाराज पिता ने पहले गला दबाकर बेटी की हत्या की. फिर कुल्हाड़ी से उसके शरीर के टुकड़े किए. उसकी बर्बरता यहीं नहीं थमी, इसके बाद उसने शव को आग के हवाले कर दिया. इस मामले में उसके साथ ही पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया है.

Advertisement

मामला दरभंगा के कमतौल थाना इलाके के मंगरथु गांव का है. बीते दिन यहां नौवीं की छात्रा की हत्या कर उसकी लाश को जला दिया गया था. सिटी SP ने बताया कि गांव में आग लगने की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. आग पर काबू पाने के बाद पुआल के बीच जले हुए शव के कुछ अवशेष मिले. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

इस दौरान पता चला कि गांव की एक लड़की दो फरवरी से गायब थी. मगर, उसके परिजनों इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी. पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, सच्चाई सामने आती गई. छात्रा की हत्या उसके पिता ने की. वो बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था. मृतक के पिता श्याम सदा ने मीडिया के सामने अपना अपराध कुबूल किया और हत्या पर अफसोस भी जताया.

Advertisement

छात्रा की हत्या ऑनर किलिंग का मामला- दरभंगा सिटी एसपी

हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि लड़की की बात किससे होती थी. अभी तक लड़के के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. दरभंगा सिटी SP शुभम आर्य ने बताया कि छात्रा की हत्या ऑनर किलिंग का मामला है. मामले में फिलहाल तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

इसमें मृतका का पिता श्याम सदा और दादा महेश सदा और रिश्तेदार शत्रुघ्न सदा शामिल हैं. प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने पहले गला दबाकर हत्या की. फिर पिता ने कुल्हाड़ी से शरीर के टुकड़े किए और शव को खेत में रखे पुआल के ढेर में छुपाया. एक दिन बाद वहां जाकर पुआल में आग लगा दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement