Advertisement

'जुमे की नमाज 2 घंटे बाद पढ़ लें मुसलमान', दरभंगा मेयर अंजुम के बयान पर BJP विधायक का पलटवार

बिहार के दरभंगा के बीजेपी विधायक डॉक्टर मुरारी मोहन झा ने हा है कि होली नहीं रुकेगी. इसलिए होली के दिन घर पर नमाज पढ़ें या मुसलमान नियमित समय से 2 घंटे बाद मस्जिद में नमाज पढ़ने जाएं.

Darbhanga MLA Murari Mohan Jha (File Photo) Darbhanga MLA Murari Mohan Jha (File Photo)
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

होली के दिन जुमे की नमाज को लेकर देशभर में नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. हाल ही में दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने इसे लेकर बयान दिया था कि जुमे की नमाज को देखते दरभंगा में होली खेलने पर दो घंटे का ब्रेक लगा देना चाहिए.

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दरभंगा से विधायक डॉक्टर मुरारी मोहन झा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि होली नहीं रुकेगी. इसलिए होली के दिन घर पर नमाज पढ़ें या मुसलमान नियमित समय से 2 घंटे बाद मस्जिद में नमाज पढ़ने जाएं.

Advertisement

'साल में 52 बाह आता है जुमा'

बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा ने आगे कहा,'जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार आती है.' विधायक ने मेयर अंजुम आरा के बयान की निंदा करते हुए इसे समाज में माहौल खराब करने वाला बताया है.'

क्या कहा था मेयर अंजुम ने?

मेयर अंजुम आरा ने कहा था कि समाज में दो-चार लोग असामाजिक तत्व होते हैं, जो माहौल खराब करते हैं. ऐसे में 12:30 बजे से 2 बजे तक जब नमाज का समय होता है, तब होली पर थोड़ी देर का ब्रेक होना चाहिए. इस दौरान दो घंटे के लिए होली खेलने वाले लोग मस्जिद से दूरी बनाकर रखें. मेयर अंजुम आरा ने यह बयान जिला शांति समिति की बैठक से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए दिया था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement