Advertisement

दरभंगा में ट्रेन की सीट फाड़कर बाहर फेंकने का वीडियो वायरल, अब रेलवे की आई सफाई

सोशल मीडिया पर दरभंगा में ट्रेन के अंदर तोड़फोड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. रेलवे ने इसे फर्जी बताते हुए कहा कि यह घटना समस्तीपुर रेलमंडल की नहीं है. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ कमांडेंट एसजेए जानी को जांच के आदेश दिए हैं.

 ट्रेन की सीट फाड़कर कवर बाहर फेंका ट्रेन की सीट फाड़कर कवर बाहर फेंका
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा ,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

दरभंगा में ट्रेन के अंदर तोड़फोड़ और सामान को बाहर फेंकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ट्रेन की सीट फाड़ रहा है और उसे खिड़की से बाहर फेंक रहा है. वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह घटना दरभंगा स्टेशन से ट्रेन के निकलने के बाद का है.

Advertisement

वीडियो में ट्रेन की बोगी पूरी तरह खाली दिखाई दे रही है. इसमें एक व्यक्ति सीट को फाड़ते और बाहर फेंकते हुए नजर आ रहा है, जबकि दूसरा शख्स इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा है.

ट्रेन की सीट फाड़कर बाहर फेकने वाला वीडियो 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर रेलवे ने बयान जारी किया है. समस्तीपुर रेलमंडल के एडीआरएम आलोक कुमार झा ने कहा कि यह वीडियो समस्तीपुर रेलमंडल का नहीं है. उन्होंने बताया कि अब तक इस तरह की कोई घटना समस्तीपुर रेलमंडल में दर्ज नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ कमांडेंट एसजेए जानी को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फर्जी वीडियो को वायरल करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisement

रेलवे ने वीडियो को फर्जी बताया 

रेलवे ने जनता से अपील की है कि किसी भी वायरल वीडियो पर भरोसा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें. स वीडियो के वायरल होते ही लोग भड़क उठे. इस हरकत पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं. लोग आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने की बात कह रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement