Advertisement

चिराग की पार्टी से चुनाव लड़ सकती हैं पूर्व IPS किशोर कुणाल की बहू और JDU नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी

बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल की बहू और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी जमुई से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. इसको लेकर आचार्य किशोर कुणाल के बेटे शायन कुणाल ने लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की है. उन्हें चिराग की पार्टी जमुई सीट से मैदान में उतार सकती है. एनडीए में हुए सीट बंटवारे में लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच सीटें मिली हैं.

LJP (R) से चुनाव लड़ सकती है किशोर कुणाल की बहू LJP (R) से चुनाव लड़ सकती है किशोर कुणाल की बहू
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

बिहार में NDA में सीटों के बंटवारे के बाद पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल के बेटे शायन कुणाल ने लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की है. बता दें कि चिराग की पार्टी इस बार बिहार के पांच लोकसभा सभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

शायन कुणाल के चिराग पासवान से मिलने के बाद राजधानी पटना के सियासी गलियारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी पत्नी शांभवी राजनीति के मैदान में उतर सकती है. सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान उन्हें जमुई सीट से पार्टी उम्मीदवार बना सकते हैं. बता दें कि अभी तक चिराग पासवान जमुई सीट से सांसद रहे हैं लेकिन इस बार वो हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

Advertisement

आचार्य किशोर कुणाल की बहू शांभवी बिहार सरकार में मंत्री और नीतीश के काफी करीबी माने जाने वाले जेडीयू नेता अशोक चौधरी की बेटी हैं जबकि शायन कुणाल उनके दामाद हैं. बता दें कि आचार्य किशोर कुणाल बिहार के सबसे ज्यादा चर्चित आईपीएस अधिकारियों में से एक रहे हैं.

कौन हैं आचार्य किशोर कुणाल

जब देश में वीपी सिंह की सरकार थी तो उस वक्त आचार्य किशोर कुणाल को केंद्र सरकार ने विश्व हिंदू परिषद और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के बीच मध्यस्थता के लिए विशेष अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया था.

आईपीएस की सेवा से रिटायर होने के बाद आचार्य किशोर कुणाल सामाजिक कार्यों से जुड़ गए और वर्तमान में वो बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना के चर्चित महावीर मन्दिर न्यास के सचिव भी हैं.

महावीर मंदिर न्यास बोर्ड पटना में कई स्कूलों और कैंसर अस्पताल का संचालन करती है. आचार्य किशोर कुणाल राजधानी पटना में ज्ञान निकेतन जैसे चर्चित स्कूल के संस्थापक भी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement