Advertisement

Bihar: कस्टडी में किडनैप के आरोपी की मौत, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

फुलवारी शरीफ थाना में किडनैप के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आरोपी की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले की मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

किडनैप के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत किडनैप के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत
मनोज कुमार सिंह
  • फुलवारी शरीफ,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

पटना के फुलवारी शरीफ थाना में किडनैप के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आरोपी की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि 1 जनवरी से फुलवारी शरीफ के ब्रह्मपुर गांव के रहने वाले सुशील कुमार गायब थे. जिसकी सूचना स्थानीय थाने में उसके पिता सुरेंद्र द्वारा 4 जनवरी को दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस लगातार सुशील को ढूंढ रही थी.

पुलिस कस्टडी में किडनैप के आरोपी की मौत

31 मार्च को पुलिस ने संदेह के आधार पर नेपाली नगर के रहने वाले जितेश कुमार को पकड़ा गया था और उससे पूछताछ की जा रही थी. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

घटना की मजिस्ट्रेट द्वारा जांच कराई जा रही है

इसी दौरान जितेंद्र की तबीयत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में सीटी एसपी पश्चिमी पटना अभिनव धीमान ने बताया कि जितेश कुमार नाम के शख्स को पूछताछ के लिए थाने लगाया गया था. जिसकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. इस मामले की जांच मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement