Advertisement

'मेज पर 3 गिलास और कुछ कागज, हत्यारे एक से अधिक...', मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर DIG का बड़ा बयान

वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या को लेकर दरभंगा के डीआईजी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस हत्या को एक से ज्यादा हमलावरों ने मिलकर अंजाम दिया है. उन्होंने दावा किया कि आज शाम या फिर 24 घंटे के भीतर हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा. डीआईजी ने ये भी बताया कि मेज पर 3 गिलास और कुछ कागज मिले हैं.

जीतन सहनी की हत्या में डीआईजी का बड़ा खुलासा जीतन सहनी की हत्या में डीआईजी का बड़ा खुलासा
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में दरभंगा के डीआईजी बाबू राम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड को एक से ज्यादा हत्यारों ने अंजाम दिया है.

24 घंटे में पकड़े जाएंगे हत्यारे: डीआईजी

डीआईजी ने कहा, इस हत्याकांड में शाम तक या अगले 24 घंटे में सफलता मिल जाएगी, कई अहम सबूत मिले हैं, मेज पर 3 गिलास और कुछ कागज थे जिससे पता चलता है कि एक से अधिक हत्यारे शामिल है. यह हत्या किसी एक हत्यारे की करतूत नहीं है. बता दें कि पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद मुकेश सहनी मुंबई से पटना के लिए निकल चुके हैं.

Advertisement

सीएम नीतीश ने मुकेश सहनी से की बात

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत भी की है और उनकी पिता के हत्या पर दुख जताया है. सीएम ने इस मामले में बिहार के डीजीपी को तत्काल एक्शन लेने के लिए कहा है और दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ: डीएम

वहीं जीतन सहनी की हत्या को लेकर दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने कहा, सभी अधिकारी जांच कर रहे हैं, जो भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई होगी, प्रशासन परिवार के साथ है. ऐसा लग रहा है कि रात को कुछ लोग घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया है. जांच के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.

मंगलवार की सुबह घर में मिली जीतन सहनी की लाश

Advertisement

बता दें कि मंगलवार की सुबह जब आवाज देने के बाद भी मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी फूल लेने के लिए घर से बाहर नहीं निकले तो उनके पड़ोसी पवन सहनी ने अंदर जाकर देखा. घर के पीछे का दरवाजा भी टूटा हुआ था और अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था.

पवन सहनी ने बताया कि जब वो घर के अंदर गए तो जीतन सहनी का शव उनके बिस्तर पर पड़ा हुआ था और आसपास खून फैला था. उनकी हत्या इतनी निर्मम तरीके से की गई थी कि पेट का आंतरिक हिस्सा (आंत) तक बाहर निकल आया था.

हत्या की सूचना मिलने के बाद विरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच के बाद बताया कि शुरुआती तौर पर लगता है कोई चोरी के इरादे से घर में आया था और जब उसका विरोध किया गया तो उनकी हत्या कर दी गई.

दोषियों को जल्द पहुंचाएंगे सलाखों के पीछे: डिप्टी सीएम

मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर नेताओं के बयान भी लगातार सामने आ रहे हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की ये घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सरकार की तरफ से भरोसा दिलाता हूं कि इस मामले में शीघ्र एक्शन होगा. दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे. हम मुकेश सहनी और उनके परिवार के साथ खड़े हैं.

Advertisement

वहीं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इस घटना पर कहा कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या की सूचना से स्तब्ध हूं. मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाए. मैं और मेरी पार्टी इस दुख की घड़ी में हर तरह से मुकेश सहनी के साथ है.

आरजेडी ने सरकार पर उठाए सवाल

आरजेडी ने इस हत्या को लेकर राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ये खबर अत्यंत दुखद है. जिस तरह से बिहार में हत्याओं का दौर है, कोई सुरक्षित नहीं है. लगातार अपराध हो रहा है. जिस तरह से बिहार में हत्याओं का दौर चल रहा है, यहां लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement