Advertisement

Bihar: झोलाछाप डॉक्टर ने Youtube देखकर किया ऑपरेशन, 15 साल के लड़के की मौत

सारण के मढ़ौरा में उल्टी और पेटदर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे लड़के की ऑपरेशन के बाद जान चली गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर झोलाछाप है और उसने Youtube देखकर ऑपरेशन किया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

झोलाछाप डॉक्टर ने ऑपरेशन कर 15 साल के लड़के को मार डाला झोलाछाप डॉक्टर ने ऑपरेशन कर 15 साल के लड़के को मार डाला
आलोक कुमार जायसवाल
  • सारण,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

बिहार के सारण जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के मढ़ौरा में उल्टी और पेटदर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे लड़के की ऑपरेशन के बाद जान चली गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर झोलाछाप था. उसने यूट्यूब देखकर लड़के पेट का ऑपरेशन कर दिया. घटना के बाद से झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद कर फरार हो गया. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

यह घटना शुक्रवार की देर रात गरखा थाना क्षेत्र के धर्मबागी बाजार स्थिति गणपति सेवा सदन में हुई. मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव निवासी गोलू साह (15 साल) पिता चंदन शाह के रूप में हुई है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि बच्चे को पूर्व से गॉल ब्लाडर में पथरी की शिकायत थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

ऑपरेशन के बाद लड़के की मौत 

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे को उल्टी और पेटदर्द की शिकायत थी. वो बेटे को लेकर गणपति सेवा सदन अस्पताल लेकर गए. जहां अजित कुमार उन्हें बिना बताए बेटे का ऑपरेशन कर दिया. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त चिकित्सक मोबाइल पर यूट्यूब देखकर आपरेशन कर रहा था. परिजनों ने यह भी आरोप है कि उक्त चिकित्सक मोबाइल पर यूट्यूब देखकर आपरेशन कर रहा था. इस दौरान डॉक्टर ने मृतक के पिता को कंपाउंडर के साथ डीजल लाने के लिए भेज दिया था. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी की तलाश में जुटी

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement