Advertisement

मुजफ्फरपुर में शादी की पार्टी से लौट रहे डॉक्टर की हत्या, बदमाशों ने सीने में दाग दी 4 गोलियां

बिहार के मुजफ्फरपुर में शादी से लौट रहे एक डॉक्टर पर बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. मृत डॉक्टर की पहचान सुनील कुमार राय उर्फ श्याम के रूप में हुई है. वो रामपुर हरी थाना क्षेत्र के मोथहा फकरीना गांव के रहने वाले थे.

डॉक्टर की गोली मारकर हत्या डॉक्टर की गोली मारकर हत्या
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. हत्या की ये वारदात मुजफ्फरपुर के झपहा ओवरब्रिज के पास हुई. गुरुवार देर रात शादी समारोह से लौट रहे ग्रामीण डॉक्टर को अपराधियों ने गोली मार दी.

बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ चार गोली डॉक्टर के सीने में मारी और मौके से फरार हो गए. मृत डॉक्टर की पहचान सुनील कुमार राय उर्फ श्याम के रूप में हुई है. वो रामपुर हरी थाना क्षेत्र के मोथहा फकरीना गांव के रहने वाले थे.

Advertisement

सूचना मिलते ही अहियापुर के थाना प्रभारी रोहन कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या की जांच में जुट गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मीनापुर से आरजेडी विधायक मुन्ना यादव भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से हत्या की जानकारी ली. उन्होंने एसएसपी से बात कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

डॉक्टर का शव जब अस्पताल पहुंचा तो एसकेएमसीएच में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. परिजनों ने बताया की डॉक्टर भोज खाने गए थे और जब देर रात घर लौट रहे थे इसी दौरान उन्हें अपराधियों ने गोली मार दी.

गुरुवार की रात गांव में एक लड़की की शादी थी जिसमें वो शामिल होने गए थे. डॉक्टर को गोली मारे जाने के बाद इलाके में गश्त कर रही पुलिस की टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement