Advertisement

बगहा में मिड डे मील खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार, उल्टी के बाद अस्पताल में भर्ती

बगहा जिले में दूषित मिड डे मील खाने से कई बच्चे बीमार पड़ गए. बीमार बच्चों की संख्या 100 से ज्यादा बताई जा रही है, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह पूरा मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा-1 प्रखंड के बांसगांव परसौनी स्थित मध्य विद्यालय का है. 

बिहार में मिड डे मील खाने से कई बच्चे बीमार पड़े बिहार में मिड डे मील खाने से कई बच्चे बीमार पड़े
अभिषेक पाण्डेय
  • बगहा,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

बिहार के बगहा जिले में दूषित मिड डे मील खाने से कई बच्चे बीमार पड़ गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमार बच्चों की संख्या 100 से ज्यादा बताई जा रही है. इस घटना के बाद अभिभावकों के बीच अफरा तफरी मच गई. यह पूरा मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा-1 प्रखंड के बांसगांव परसौनी स्थित मध्य विद्यालय का है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि सोमवार को भी बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचे थे. पहली पाली की पढ़ाई खत्म होने के बाद लंच ब्रेक हुआ और बच्चों को भोजन परोसा गया. खाना खाने के कुछ देर बाद बच्चों की तबितय बिगड़ने लगी. एक के बाद एक दर्जनों बच्चों को उल्टी और चक्कर आने लगे. 

बिहार: मिड-डे-मील खाने के बाद 40 से ज्यादा बच्चे हुए बीमार, 4 की हालत गंभीर

मिड डे मील खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार 

आनन-फानन में सभी को रामनगर पीएचसी भेजा गया. बीमार बच्चों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे. पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि मिड डे मील के नाम पर बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर चांज शुरू की

इसकी जांच की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement