Advertisement

Bihar: '200 रुपये में नॉर्मल डिलीवरी नहीं होती...' महिला स्वास्थ्यकर्मी ने मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल

बक्सर के डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव वार्ड की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी का रिश्वत मांगने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह डिलीवरी कराने के लिए महिला के परिजनों से 200 रुपये और मांगती दिख रही है. इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है.

 महिला स्वास्थ्यकर्मी ने मांगी रिश्वत महिला स्वास्थ्यकर्मी ने मांगी रिश्वत
पुष्पेंद्र पांडेय
  • बक्सर ,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रसव वार्ड की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी डिलीवरी के लिए रिश्वत मांगती नजर आ रही है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला स्वास्थ्यकर्मी पहले 200 रुपये ले चुकी थी, लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं थी और परिजनों से 200 रुपये और मांग रही थी. वीडियो में महिला कह रही है कि 200 रुपये में नॉर्मल डिलीवरी नहीं होती, 200 रुपये और दो, खून-पानी सब साफ कर रही हूं.

Advertisement

महिला स्वास्थ्यकर्मी ने डिलीवरी के लिए रिश्वत मांगी

रोगी कल्याण समिति के सदस्य अजय राय ने इस वीडियो की पुष्टि की और बताया कि इसमें दिख रही महिला स्वास्थ्यकर्मी की पहचान रिंकी कुमारी के तौर पर हुई. उन्होंने बताया कि इस तरह की शिकायत पहले भी की जा चुकी थी और बक्सर के डीएम को इसकी सूचना दी गई थी.

वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सिविल सर्जन डॉक्टर शिव प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी.

स्वास्थ्य विभाग ने दिए जांच के आदेश

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. लोग स्वास्थ्य व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल उठा रहे हैं और दोषी कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement