Advertisement

नेपाल में 5.5 तीव्रता का भूकंप, पटना में भी महसूस किए गए झटके

बिहार की राजधानी पटना और इसके आस-पास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र नेपाल के बागमती प्रांत में था. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 थी. भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत की खबर नहीं है.

नेपाल में 5.5 तीव्रता का भूकंप नेपाल में 5.5 तीव्रता का भूकंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:33 AM IST

बिहार की राजधानी पटना में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसका केंद्र नेपाल था. इसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.5 दर्ज की गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके नेपाल के बागमती प्रांत में तड़के करीब 2.35 बजे महसूस किए गए.

नेपाल का बागमती प्रांत बिहार के मुजफ्फरपुर से 189 किलोमीटर उत्तर में पड़ता है. भूकंप में अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में भी आज सुबह 5.14 बजे 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया.

Advertisement

5.5 तीव्रता का भूकंप मध्यम माना जाता है और इसके मामूली प्रभाव हो सकते हैं. खासकर भूकंप के केंद्र के पास खतरा ज्यादा होता है, जिसमें इमारतों का हिलना और इमारतों, सड़कों में दरारें पड़ने की संभावना होती है.

पटना में महसूस किए गए भूकंप के झटके

लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किए हैं, जो कि पटना का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भूकंप के कारण इमारतें और छत के पंखे हिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने दावा किया कि भूकंप के झटके "लगभग 35 सेकंड" तक महसूस किए गए.

असम के मोरीगांव में भी आया भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, गुरुवार सुबह असम के मोरीगांव में भी रिक्टर स्केल पर 5 की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. ये झटके सुबह करीब 2.25 बजे दर्ज किए गए थे. इस घटना में भी कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई.

Advertisement

जब भूकंप में 125 लोगों ने गवाई अपनी जान

इस साल जनवरी महीने में तिब्बत के हिमालयी क्षेत्र में छह भूकंप की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें सबसे शक्तिशाली भूकंप 7.1 तीव्रता का था. इसमें 125 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement