Advertisement

Bihar: आरा सिविल कोर्ट के गेट पर बदमाशों ने बुजुर्ग को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से मची अफरा-तफरी

आरा सिविल कोर्ट में बाइक सवार चार से पांच बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल बुजुर्ग गोपाल चौधरी के बेटे गौतम चौधरी ने बताया कि 2016 में हेमंत चौधरी की हत्या मामले में वो और उसके पिता आरोपी हैं. इसी केस की तारीख के सिलसिले में कोर्ट आए थे. 

कोर्ट के बाहर बदमाशों ने बुजुर्ग को मारी गोली कोर्ट के बाहर बदमाशों ने बुजुर्ग को मारी गोली
सोनू कुमार सिंह
  • आरा,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

बिहार के आरा में अपराधियों के हौसले बुलंद है. आरा सिविल कोर्ट में बाइक सवार चार से पांच बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मारकर घायल कर दिया. इस दौरान कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई. घायल बुजुर्ग को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि 62 साल के बुजुर्ग गोपाल चौधरी पूर्व में एक हत्या मामले का नामजद आरोपी है और वह उसी केस की तारीख में पेशी के सिलसिले में अपने बेटे के साथ आए थे.   

Advertisement

इसी बीच हथियारबंद बदमाशों ने उसे गोली मार दी. कोर्ट कैंपस के सामने हुई गोलीबारी की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच और छानबीन शुरू की. घायल बुजुर्ग गोपाल चौधरी के बेटे गौतम चौधरी ने बताया कि 2016 में हेमंत चौधरी की हत्या मामले में वो और उसके पिता आरोपी हैं. इसी केस की तारीख के सिलसिले में कोर्ट आए थे. 

कोर्ट कैंपस के सामने बुजुर्ग को बदमाशों ने मारी गोली

गौतम चौधरी ने बताया कि इस गोलीबारी की घटना में बेलाउर गांव के रंजीत चौधरी का हाथ है. उसी के गुर्गों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. गोली चलने के बाद एक सिपाही अपराधियों के पीछे दौड़ा लेकिन वो भीड़ का फायदा उठा कर भाग गया. दो आरोपियों की पहचान हो गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले पर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अंजनी तिवारी ने कहा कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं उनके अंदर पुलिस का खौफ नहीं रहा है. 

Advertisement

पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान की

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 2016 में मर्डर के मामले में गोली से घायल बुजुर्ग नामजद है और वो इसी केस के सिलसिले में कोर्ट में आए हुए थे. जैसे ही बुजुर्ग कोर्ट के बाहर निकले वैसे ही बाहर उनको दो बदमाशों ने गोली मार दी और वह घायल हो गए. फिलहाल वो खतरे से बाहर है. रंजीत और बुटन चौधरी के आपसी लड़ाई में ये गोली चली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement