Advertisement

पटना के नौबतपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीन पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस अब अन्य फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

पुलिस ने इलाके में की छापेमारी पुलिस ने इलाके में की छापेमारी
मनोज कुमार सिंह
  • पटना,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

पटना के नौबतपुर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. टॉप 10 इनामी अपराधी की तलाश में पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की.

इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीन पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस अब अन्य फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

Advertisement

दो लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि पटना का टॉप-10 दो लाख का इनामी कुख्यात अपराधी भारत सिंह अपने साथियों के साथ नौबतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है. इसी सूचना के तहत सिटी एसपी पश्चिम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर गांव में नाकाबंदी की गई.

नाकेबंदी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर फायरिंग की. इस घटना में दो लाख का इनामी बदमाश भारत सिंह समेत 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस ने तीन पिस्टल समेत भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. 

पटना सिटी एसपी ने दी जानकारी

वहीं अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस पर फायरिंग करते फरार हो गए. पुलिस ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए देर रात तक गांव में नाकाबंदी कर छापेमारी की. घटना के संबंध में पटना सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिली थी कि दो लाख का इनामी बदमाश भरत कुमार गांव में कुछ अपराधियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसी सूचना पर एक टीम गठित कर गांव में छापेमारी की गई जिसमें एसटीएफ के अधिकारी, पटना पुलिस के जवान सहित डीएसपी शामिल थे. जैसे ही पुलिस छापेमारी करने गांव पहुंची तभी अपराधियों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और 1 घंटे की मुठभेड़ के बाद भरत कुमार समेत 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से तीन पिस्टल समेत भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

अररिया में एसटीएफ ने किया एनकाउंटर

बिहार के अररिया जिले में शनिवार तड़के एसटीएफ की अपराधियों से मुठभेड़ हो गई थी. एनकाउंटर में तनिष्क शोरूम लूट कांड का आरोपी ढेर हो गया जबकि एसटीएफ के तीन जवान भी जख्मी हो गए. अररिया पुलिस ने बताया कि तड़के सुबह एसटीएफ को दो अपराधियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी.

इसी आधार पर मौके की घेराबंदी की गई. पुलिस ने ललकारा तो वे भागने लगे और फायरिंग करने लगे. एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई की. एक अपराधी घायल हो गया. उसे अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी मौत हो गई. दूसरा अपराधी मौके से भाग गया जिसकी तलाश में टीमें लगी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement