Advertisement

बिहार में जेल से चल रहा था रंगदारी का धंधा, पुलिस ने कुख्यात बदमाश की गर्लफ्रेंड को दबोचा

बिहार की राजधानी पटना में बेऊर जेल से एक बदमाश रंगदारी मांगने का धंधा चला रहा था. इसके बाद पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिला ने अपने नाम पर सिम लेकर बदमाश को दे दिया था जिसके बाद वो जेल से ही फोन कर कारोबारियों से पैसों की वूसली करवाता था. महिला वसूले गए पैसों को बदमाश तक पहुंचा देती थी.

बिहार में जेल से चल रहा था रंगदारी का धंधा बिहार में जेल से चल रहा था रंगदारी का धंधा
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

बिहार में कुख्यात अपराधी द्वारा जेल से ही कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पटना सिटी से गिरफ्तार की गई अनिता देवी ने अपने नाम पर सिम लेकर बेउर जेल में बंद कुख्यात सिकेन्द्र राय को दिया था. वो भी पटना के मोहन नगर की रहने वाली है.

बताया जा रहा है कि जिस मोबाइल नंबर से पानी टंकी इलाके के कारोबारी से रंगदारी मांगी गई थी, उसी मोबाइल नंबर से शहर के तीन चार अन्य कारोबारी सहित कुल 40 से ज्यादा लोगों से रंगदारी मांगी गई थी. 

Advertisement

इसमें से कुछ लोगों ने महिला के खाते में गूगल पे और अन्य माध्यम से रंगदारी दिया भी दिया था जिसे कैश करवाकर महिला ने कोर्ट में पेशी के दौरान सिकेन्द्र राय को दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक उस नंबर से रंगदारी के लिए जितने भी फोन किए गए हैं उसमें उत्तर बिहार के एक बड़े गैंग का नाम बताया गया था. हालांकि जेल में बंद आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ करने पर ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

फिलहाल पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के मोबाइल दुकानदार से दो लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के मामले में अनिता देवी नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. पटना सिटी की रहने अनिता देवी से बेला थाने में गहनता से पूछताछ हो रही है.

एएसपी टाउन अवधेश सरोज दीक्षित ने शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रंगदारी मांगने में जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया उस सिम को जेल में बंद सिकेन्द्र राय इस्तेमाल कर रहा था. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

गर्लफ्रेंड से करवाता था पैसों की वसूली

वहीं पुलिस की माने तो बेऊर जेल में बंद कुख्यात शूटर और अनिता के बीच प्रेम संबंध चल रहा है. पहली बार दस साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी. महिला का पति पटना सिटी में ही चाय की दुकान चलाता है.

अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले कुख्यात शूटर महिला के गांव में मजदूरी करने जाता था. इसी दौरान दोनों की पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी. सजा होने के बाद जेल में बंद सिकेन्द्र राय अंदर से ही रंगदारी की राशि प्रेमिका के खाते में मंगवाता था.

बदमाश ने गर्लफ्रेंड को जमीन खरीदकर  देने का दिया था लालच 

पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि आरोपी ने उसको वैशाली में जमीन खरीदकर गिफ्ट करने का आश्वासन दिया था. इस झांसे में आकर उसने अपने नाम पर ही सिम खरीदकर उसको दिया था. इस तरह के पैसे खाते में आने के बाद फोन कर वह पैसे मंगवा लेता था.

जांच में ये भी सामने आया कि मोबाइल कारोबारी से व्हाट्सएप कॉल पर दो लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के दौरान शातिरों ने उनसे गूगल पे पर 25 हजार रुपये ट्रांसफर भी करवा लिया था. आरोपी कारोबारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement