Advertisement

'दो लाख रुपये दो, नहीं तो...', पटना में ज्वेलर्स को धमकी भरे ऑडियो मैसेज

बिहार की राजधानी पटना में एक ज्वेलर्स से व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. मामला पटना के दानापुर क्षेत्र का है. यहां गोला रोड के टी पॉइंट के पास एक ज्वेलर्स की शॉप है. उसे व्हाट्सऐप पर धमकी दी गई. इसमें दो लाख रुपये मांगे गए हैं. दो दिन में रुपये न देने पर धमकी देने वालों ने जान से मारने की बात कही गई है.

ज्वेलर्स को ऑडियो मैसेज भेजकर मांगी गई रंगदारी. (सांकेतिक तस्वीर) ज्वेलर्स को ऑडियो मैसेज भेजकर मांगी गई रंगदारी. (सांकेतिक तस्वीर)
मनोज कुमार सिंह
  • पटना,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में एक ज्वेलर्स से व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. पैसे देने के लिए दो दिन का समय दिया गया है. इस बाबत पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

मामला पटना के दानापुर क्षेत्र का है. यहां गोला रोड के टी पॉइंट के पास हरि कृष्णा ज्वेलर्स नामक से कुणाल कुमार की शॉप है. उन्हें व्हाट्सऐप पर धमकी दी गई. इसमें दो लाख रुपये मांगे गए हैं. दो दिन में रुपये न देने पर धमकी देने वालों ने जान से मारने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: Bijnor: शादी के कार्ड में भेजा रंगदारी का लेटर, पढ़ते ही उड़े व्यापारी के होश, जांच में जुटी SOG-पुलिस

ज्वेलरी शॉप के मालिक ने इसकी जानकारी दानापुर थाना पुलिस को दी. पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस रंगदारी मांगने वाले की तलाश कर रही है. दानापुर एएसपी दीक्षा ने बताया कि गोला रोड के टी पॉइंट स्थित ज्वेलरी दुकानदार से रंगदारी की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें: Jamshedpur: तीन राज्यों का कुख्यात अपराधी व्यापारियों से मांग रहा था रंगदारी, पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Advertisement

उन्होंने कहा कि रंगदारी मांगने वाले ने व्हाट्सऐप पर ऑडियो मैसेज भेजकर पैसे मांगे गए हैं. इस संबंध में दानापुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और रंगदारी मांगने वाले की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement