Advertisement

तेजस्वी के करीबी सांसद संजय यादव से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की धमकी

राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव से रंगदारी मांगने की खबर सामने आई है. उनसे मोबाइल पर कॉल करके अज्ञात व्यक्ति ने रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है.

RJD के राज्यसभा सांसद संजय यादव से मांगी गई रंगदारी RJD के राज्यसभा सांसद संजय यादव से मांगी गई रंगदारी
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव से रंगदारी मांगने की खबर सामने आई है. उनसे मोबाइल पर कॉल करके अज्ञात व्यक्ति ने रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. इस मामले में सचिवालय थाने में संजय यादव ने केस दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मोबाइल नंबर को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर डालकर पुलिस अज्ञात का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

20 करोड़ रुपये की मांग
सांसद ने आरोप लगाया कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके उनसे 20 करोड़ रुपये की मांग की है. सांसद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि व्यक्ति ने खुद को 'अमेरिका का गैंगस्टर' बताते हुए 20 करोड़ रुपये की मांग की. 

उन्होंने कहा, 'मेरे सहायक के मोबाइल पर कॉल आया और उसने संजय यादव से बात करने का अनुरोध किया. फिर मेरे सहायक ने मुझे फोन दिया और उस व्यक्ति ने कठोर लहजे में कहा कि वह एक गैंगस्टर है और उसके लोग भी जेल में हैं. उसने कहा कि वह अमेरिका से बोल रहा है और 20 करोड़ रुपये चाहिए नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो.

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि फोन करने वाले ने रकम न देने पर सांसद का अपहरण करने और हत्या करने की धमकी भी दी.

Advertisement

नहीं देने पर हत्या की धमकी
सांसद यादव ने अपनी शिकायत में बताया, रंगदारी मांगने वाले ने कहा कि मुझे आपकी यात्रा के सभी रास्ते पता हैं, मुझे आपके परिवार के सभी सदस्यों के बारे में जानकारी है और मुझे यह भी पता है कि आपके कितने बच्चे हैं. यदि आप सभी की सुरक्षा चाहते हैं, तो मुझे 20 करोड़ रुपये दीजिए, अन्यथा मैं आपका अपहरण कर लूंगा और आपको मार डालूंगा.'

'किसी को भी गोली मार सकता हूं'
सांसद की शिकायत में कहा गया, 'जब मैंने उसे बताया कि मैं राज्यसभा सदस्य हूं, तो उस व्यक्ति ने मुझे फिर से कठोर लहजे में धमकाया और कहा कि उसे पता है कि मैं राज्यसभा सदस्य हूं. फोन करने वाले ने कहा कि चाहे मैं मंत्री हूं या प्रधानमंत्री, वे किसी को भी गोली मार सकते हैं. इसके बाद उसने फोन काट दिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement