Advertisement

घर के तहखाने में बनाया गोदाम, शराब की करता था तस्करी… मोतिहारी का फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार 

बिहार से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां शराब की ब्रिकी पर भले ही बैन लगा हो, लेकिन तस्कर किसी न किसी तरह से यहां शराब की खेप लेकर पहुंच ही जाते हैं. हाल के दिनों में पुलिस ने ऐसे कई तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. मगर, इस बार तो एक फर्जी डॉक्टर ही शराब का तस्कर निकला है. उसके घर के तहखाने से पुलिस ने 101 कार्टून शराब बरामद की है. 

तहखाने से पुलिस ने 101 कार्टन शराब बरामद की है.  तहखाने से पुलिस ने 101 कार्टन शराब बरामद की है. 
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी ,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

बिहार की पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला के भोपतपुर ओपी क्षेत्र के एक फर्जी डॉक्टर को पुलिस ने शराब की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यही नहीं, गिरफ्तार डॉक्टर के घर में छुपाकर रखी गई शराब की बड़ी खेप को भी पुलिस ने बरामद किया है. 

गुप्त सूचना के आधार पर सदर डीएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. शराब को जब्त करने के साथ ही फर्जी चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान बझिया बाजार के रहने वाले अंजनी कुमार गिरी के रूप में हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Bihar Crime: कोचिंग संचालक से मांगी 50 लाख की रंगदारी, डराने के लिए घर पर की फायरिंग

मामले में सदर डीएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि भोपतपुर ओपी क्षेत्र के बझिया बाजार के रहने वाले एक फर्जी चिकित्सक के द्वारा शराब का स्टॉक करने और बेचे जाने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद उनके नेतृत्व में भोपतपुर ओपी पुलिस की टीम बनाई गई. पुलिस ने अंजनी कुमार गिरि के घर पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की. साथ ही उस फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार भी कर लिया है. 

बिना मेडिकल डिग्री के करता था इलाज 

वह बिना किसी मेडिकल डिग्री के लोगों का इलाज करता था और क्षेत्र में डॉक्टर साहब के नाम से जाना जाता था. फर्जी चिकित्सक अंजनी कुमार गिरी के घर से पुलिस ने 101 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है, जिसकी मात्रा लगभग लगभग 873 लीटर है और कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

2016 से बिहार में बैन है शराब 

बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार बनने के बाद अप्रैल 2016 में बिहार में शराबंबदी का कानून पास कर दिया था. 1 अप्रैल 2016 को बिहार देश का 5वां ऐसा राज्य बन गया था, जहां शराब पीने और रखने पर बैन लग गया था. इसके बाद से बिहार में शराब तस्कर नए-नए तरीके तलाशते रहते हैं और शराब की बिक्री के लिए तस्करी करते रहते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement