Advertisement

बिहार: गोपालगंज में फर्जी डीटीओ गिरफ्तार, चेकपोस्ट पर वाहनों से कर रहे थे वसूली

बताया जाता है कि यूपी के एटा जिले के जयथरा थाने के जरवा गांव के आशीष यादव राजस्थान के नसीराबाद से अपने टेलर में डीजी जेनेरेटर लेकर अगरतला जा रहे थे.

यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.
विकाश कुमार दुबे
  • गोपालगंज,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

बिहार के गोपालगंज में फर्जी डीटीओ बनकर वाहनों से वसूली करने के आरोप में दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के गुड्डू कुमार यादव और यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के निखिल मिश्रा के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन व 15 सौ नगद रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस की टीम इनसे पूछताछ में जुटी हुई है. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Advertisement

फर्जी डीटीओ बनकर कर रहे थे वाहनों से वसूली
बताया जाता है कि यूपी के एटा जिले के जयथरा थाने के जरवा गांव के आशीष यादव राजस्थान के नसीराबाद से अपने टेलर में डीजी जेनेरेटर लेकर अगरतला जा रहे थे. इसी दौरान बथनाकुट्टी के समीप फर्जी डीटीओ व उसके साथियों ने वाहन को रोककर कागजात की मांग की. उसके बाद वाहन चालक से 10 हजार रुपये की मांग की गई और चेकपोस्ट पास कराने के लिए अलग से दो हजार रुपये की मांग की गई. चालक ने बहस करने के बदले फोन-पे से 11 हजार रुपये व एक हजार नकद दे दिया. उसके बाद बलथरी चेकपोस्ट पर रुकने को कहा गया.

चेकपोस्ट को पार करने के बाद जैसे चालक आगे बढ़ा कि फिर चारों ने ट्रक को रोक कर 25 हजार रुपये की मांग की. इसी बीच कुचायकोट थाने की पुलिस पहुंच गई और निखिल और गुड्डू कुमार को दबोच लिया, जबकि दो युवक भागने में सफल हो गए. पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

Advertisement

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के समीप कुछ लोग डीटीओ बनकर वसूली कर रहे थे. एक वाहन चालक से 11 हजार रुपये ट्रांसफर भी करा लिया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, तथा इनके साथ और कौन कौन लोग शामिल थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement