Advertisement

Bihar: पिता ने खरीदी अवैध पिस्तौल, देखते-देखते नाबालिग बेटे से चल गई गोली

मृतक शिवचंद्र मुखिया ने एक अवैध पिस्तौल खरीदी थी. उस पिस्तौल को उसका नाबालिग बेटा चेक करने लगा. इस दौरान उससे गोली चल गई और शिवचंद्र मौत हो गई. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्तौल को भी बरामद कर लिया है. वहीं मृतक के 17 वर्षीय पुत्र विधि विरुद्ध किशोर को किशोर न्याय परिषद के सामने पेश किया.

पिता की हत्या के आरोप में नाबालिग बेटा गिरफ्तार पिता की हत्या के आरोप में नाबालिग बेटा गिरफ्तार
राम चन्द्र मेहता
  • सुपौल ,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

बिहार के सुपौल में पिछले हफ्ते हुई एक शख्स की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक शिवचंद्र मुखिया ने एक अवैध पिस्तौल खरीदी थी. उस पिस्तौल को उसका नाबालिग बेटा चेक करने लगा. इस दौरान उससे गोली चल गई और शिवचंद्र मौत हो गई.

पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्तौल को भी बरामद कर लिया है. वहीं मृतक के 17 वर्षीय पुत्र विधि विरुद्ध किशोर को किशोर न्याय परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया. गिरफ्तार बेटा की निशानदेही पर पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस पोखर से बरामद भी किए. 

Advertisement

अवैध पिस्तौल चेक करने के दौरान चली थी गोली 

SDPO आलोक कुमार ने बताया कि इस घटना में पीड़ित परिवार द्वारा किसी को आरोपी नहीं बनाया गया था. वैज्ञानिक अनुसंधान और गुप्तचरों से जानकारी इकट्ठा कर घटना की जांच शुरू की गई. तो पता चला कि मृतक के छोटे पुत्र जिसकी उम्र 17 साल के करीब है. उससे पिस्टल देखने के क्रम में भूलवश गोली चल गई थी.

बता दें, बीते 14 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे सदर थाना इलाके के मल्हनी वार्ड 01 के रहने वाले 55 वर्षीय शिवचंद्र मुखिया की गोली लगी थी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

पुलिस ने मृतक के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया

जानकारी के मुताबिक मृतक शिवचंद्र मुखिया मछली पालन का काम करते थे और उनके तीन बेटे हैं, सभी बेटे अभी पढ़ाई कर रहे हैं. ये सबसे छोटै बेटा है. हत्या की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच के लिए सुपौल अपर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसकी जांच में मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement