Advertisement

जमीन विवाद में बेगूसराय में दो पक्षों में मारपीट, पीड़ित बोला- समझौता न करने पर धमकी दी जा रही

बेगूसराय में एक बार फिर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले. पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के बाद आरोपियों द्वारा मामले में समझौता न करने पर धमकी दी जा रही है. पड़ोसी चारदीवारी को अपना बातकर उसे तोड़ने की धमकी देता है. इसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है.

बेगूसराय में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट.  बेगूसराय में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट.
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय ,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर पत्थरबाजी और मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एक आरोपी को अरेस्ट कर जेल भी भेजा है.

Advertisement

दरअसल, वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर शिवनगर गांव में रामकृपाल सहनी और राजेंद्र सहनी के बीच चारदीवारी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. आरोप है कि इसी विवाद में 26 फरवरी की दोपहर राजेंद्र सहनी अपने परिजनों के साथ रामकृपाल सहनी की जमीन पर चारदीवारी तोड़ने लगा. 

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में मां-बेटी पर दबंगों ने बरसाए डंडे, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

जब उसने विरोध किया तो लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी. इतना ही नहीं पत्थरबाजी भी की. रामकृपाल ने इस मामले में वीरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. साथ ही राजेंद्र सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

यह भी पढ़ें: Lucknow: पकड़ा गया बंदूक से दहशत मचाने वाला 70 साल का लल्लन खान, जमीन विवाद में 3 कत्ल का आरोप

Advertisement

पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के बाद आरोपियों द्वारा मामले में समझौता न करने पर धमकी दी जा रही है. रामकृपाल ने बताया कि पड़ोसी राजेंद्र सहनी चारदीवारी को अपना बातकर तोड़ने की धमकी देता है. इसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. इसी विवाद में उसने 26 तारीख को चारदीवारी तोड़ी थी. मना करने पर लाठी-डंडे से उसके परिवार के साथ मारपीट की गई है. इस पिटाई में दो लोग घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement