Advertisement

बिहार में गंगा और बाया नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात... डूबने से छात्र की मौत

समस्तीपुर जिले से गुजरने वाली गंगा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. वहीं बाया नदी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. 24 घंटे के अंदर गंगा का जलस्तर 25 सेंटीमीटर बढ़ गया है. इसके कारण मोहिउद्दीन नगर प्रखंड की 11 पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

मवेशियों को लेकर जाते लोग. मवेशियों को लेकर जाते लोग.
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले से गुजरने वाली गंगा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. वहीं बाया नदी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जिले के मोहिउद्दीन नगर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, वहीं विद्यापति नगर में बाया नदी में गंगा का पानी आने से कई पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ के कारण लोग अपने मवेशियों के साथ पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. सड़क पर बाढ़ का पानी आने से आवागमन बाधित हो गया है.

Advertisement

अब लोगों के लिए नाव ही एकमात्र सहारा बन गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. 24 घंटे के अंदर गंगा का जलस्तर 25 सेंटीमीटर बढ़ गया है. इसके कारण मोहिउद्दीन नगर प्रखंड की 11 पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है. सड़क पर पानी आने से लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है. वहीं किसानों के खेतों में पानी घुसने से फसलें बर्बाद हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- पटना के ग्रामीण इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, फल्गु और सकरी नदियों के बढ़ते जलस्तर से डूबे कई क्षेत्र

चार पंचायत बाढ़ से प्रभावित

विद्यापति नगर में सहायक नदी बाया से गंगा का पानी आने से जलस्तर काफी बढ़ गया है. इससे प्रखंड की चार पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. दियारा गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक स्कूल भी बाढ़ के पानी में डूब गया है. किसान और पशुपालक अपने मवेशियों को लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से गंगा और बाया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इससे विद्यापति नगर प्रखंड के शेरपुर ढेपुरा, मऊ धनेशपुर दक्षिण, बालकृष्ण पुर मड़वा और वाजिदपुर पंचायत के दियारा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. गांव से गुजरने वाली सभी सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बाढ़ से घिरे लोगों ने बताया कि नाव नहीं मिलने से उन्हें भोजन और पानी की समस्या हो रही है. दियारा क्षेत्र के विद्यालयों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से पठन-पाठन ठप हो गया है.

बाढ़ के पानी में नहाने गए छात्र की मौत

विद्यापतिनगर हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत खनुआ गांव में गुरुवार की सुबह बाढ़ के पानी में नहाने गए छात्र की डूबने से मौत हो गई. छात्र के डूबने की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक छात्र की पहचान हरपुर बोचहा पंचायत के खनुआ गांव निवासी अनिल दास के पुत्र दीपक कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई है. वह सरकारी विद्यालय में 10वीं का छात्र था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement