Advertisement

पटना से पकड़ौआ विवाह का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

पटना सिटी से एक बार फिर पकड़ौआ विवाह का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि लड़की पूजा कुमारी मंगलवार को एनजीओ के कुछ लोगों के साथ बाहरी बेगमपुर के रहने वाले गणेश कुमार के घर पहुंची. इसके बाद जबरन गणेश की शादी पूजा से कर दी गई.

लड़की जबरन शादी के लिए लड़के को अपने साथ ले जाती दिखी लड़की जबरन शादी के लिए लड़के को अपने साथ ले जाती दिखी
राजेश कुमार झा
  • पटना ,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

पटना सिटी से एक बार फिर पकड़ौआ विवाह का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद लड़के के पिता ने बाईपास थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पिता ने लड़की और उसका परिवार समेत एनजीओ के कुछ महिलाओं को आरोपी बनाया है.

पुलिस का कहना है कि लड़की पूजा कुमारी मंगलवार को एनजीओ के कुछ लोगों के साथ बाहरी बेगमपुर के रहने वाले गणेश कुमार के घर पहुंची. इसके बाद जबरन गणेश की शादी पूजा से कर दी गई. गणेश के पिता ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. वहीं पीड़ित परिवार के वकील ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी पटना के बहारी बेगमपुर में यह घटना हुई.

Advertisement

पटना से पकड़ौआ विवाह का वीडियो वायरल 

बता दें, बिहार में पकड़ौआ विवाह का चलन 1980 के बाद शुरू हुआ था. 1990 के दशक आते-आते इसमें बड़ी बढ़ोतरी हुई. 2023 के नवंबर महीने में ही पकड़ौआ विवाह या जबरन बंदूक की नोक पर हुई शादी को लेकर पटना हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है.

पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया

पटना हाईकोर्ट ने साफ-साफ कहा कि जबरदस्ती सिंदूर लगाना या दवाब में लगवाना, हिंदू मैरिज एक्ट के तहत विवाह नहीं है. हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक दोनों की इच्छा न हो और दूल्हा और दुल्हन सात फेरे नहीं ले लेते, तब तक इसे विवाह नहीं माना जाएगा. इसी टिप्पणी के साथ पटना उच्च न्यायलय ने नवादा के एक लड़के की लखीसराय में करवाई गई ऐसी ही एक शादी को शून्य घोषित कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement