Advertisement

पटना: BJP के पूर्व मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, सोने की चेन छीनना चाहते थे हमलावर

बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हमलावर चेन छीनने की कोशिश कर रहे थे और विरोध करने पर उन्होंने पूर्व मंडल अध्यक्ष का मर्डर कर दिया.

BJP Former divisional president (File Photo) BJP Former divisional president (File Photo)
राजेश कुमार झा
  • पटना,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की सुबह एक दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बेखौफ अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ लूटपाट करना चाहते थे, लेकिव विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि वारदात में जान गंवाने वाले पूर्व मंडल अध्यक्ष का नाम मुन्ना शर्मा है. वह पेशे से पुजारी भी थे. वारदात पटना सिटी के चौक थाना इलाके में हुई. हमलावर बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुन्ना शर्मा के गले से सोने की चेन छीनना चाह रहे थे, लेकिन मुन्ना शर्मा ने उनका विरोध किया. जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

घात लगाए बैठे थे आरोपी

स्थानीय लोगों के मुताबिक एक दिन पहले ही रविवार को उनके बेटा का छेका (सगाई) हुआ था. सोमवार की सुबह वह परिवार वालों को टेम्पो में बैठाने के लिए रोड पर आये थे. उनके गले में सोने की चेन थी. अपराधी घात लगाए हुए थे और उन्हें शिकार के लिए बुजर्ग मुन्ना शर्मा नजर आ गए. मौका देखते ही आरोपियों ने उनके गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश की.

Advertisement

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

आरोपियों के मुन्ना शर्मा को गोली मारने के बाद उन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामला दर्ज कर पुलिस इस केस की तहकीकात करने में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement