Advertisement

Bihar: बागमती नदी में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत, SDRF ने तीन शव को बाहर निकाला, एक की तलाश जारी

सीतामढ़ी जिले में बागमती नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक को बचाने में सभी डूब गए. तीन बच्चों के शवों स्थानीय लोगों की मदद से नदी से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अब तक सहमद मंसूरी का पता नहीं चल पाया है.

नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत
केशव आनंद
  • सीतामढ़ी,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां बागमती नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद से तीन बच्चों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. एक लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.

शवों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाने के झिटकाही गांव निवासी मो महमूद के पुत्र मो दिलशाद (21), अख्ता पूर्वी वार्ड नंबर 10 निवासी जालिम खान के पुत्र मो शाहनवाज (11) तथा मो जुनैद के पुत्र मो सोहैल (10) के रूप में की गई है. नूर मोहम्मद के पुत्र सहमद मंसूरी (13) लापता है और  उसकी तलाश जारी है.

Advertisement

बागमती नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत 

इस घटना बाद पूर्व कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना ने सरकार और प्रशासन से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करी है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही सुप्पी थाना अध्यक्ष विष्णु देव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

मासूमों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम 

बताया जा रहा है कि सभी बागमती नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने लगे. एक को बचाने में सभी डूब गए. तीन बच्चों के शवों स्थानीय लोगों की मदद से नदी से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अब तक सहमद मंसूरी का पता नहीं चल पाया है. जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement