Advertisement

गैंगस्टर की धमकी, सांसद की चुनौती और लठ... सलमान-लॉरेंस की दुश्मनी के बीच पप्पू यादव कैसे आ गए?

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई ने अब पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी दी है. उनसे कहा गया है कि वो इस मामले से दूर ही रहें. गैंग के मेंबर ने कहा है कि एक बार फोन करने का मकसद यही था कि सुधर जाओ नहीं आगे तो देख ही लेंगे. इस मामले को देखकर लग रहा है कि पप्पू यादव अब सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच आ गए हैं.

लॉरेंस बिश्नोई, पप्पू यादव (फाइल फोटो) लॉरेंस बिश्नोई, पप्पू यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

एक्टर सलमान खान ने जबसे काला हिरण मारा है, तबसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग उन्हें धमकी दे रहा है. बिश्नोई गैंग के शूटर सलमान के घर के बाहर फायरिंग भी कर चुके है. हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के करीबी और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं गैंग की ओर से सलमान और दाऊद इब्राहिम के करीबियों को धमकी भी दी गई. उधर मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई, इधर बिहार में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर जो बयान दिया, वो अब उनके गले की हड्डी बन गया है. ऐसा लग रहा है मानो इस पूरे मामले में सलमान खान तो साइड हो गए, ये दुश्मनी अब पप्पू यादव और लॉरेंस बिश्नोई के बीच हो गई.  

Advertisement

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था. उन्होंने कहा था कि अगर कानून अनुमति दे तो वो 24 घंटे में इस पूरे गैंग को खत्म कर देंगे. पूर्णिया सांसद ने कहा था कि एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती देकर लोगों को मार रहा है और सब मूकदर्शक बने हुए हैं. उनके इस बयान के बाद से ही पप्पू यादव और लॉरेंस बिश्नोई के बीच तुलना की जा रही है. एक ओर पप्पू यादव के समर्थकों का कहना है कि वो पुराने गैंगस्टर रहे हैं, लॉरेंस जैसे नए लोग उनके आगे नहीं ठहरेंगे. जबकि लॉरेंस बिश्नोई के समर्थकों का कहना है कि दुनिया के सभी देशों में उनके शूटर हैं और वो जब चाहें, जिसे चाहें मौत के घाट उतार सकते हैं.  

Advertisement

 

 

...जब लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल पर भड़क गए पप्पू यादव, पहले कहा था- 24 घंटे में खत्म कर दूंगा दो टके का गैंग

पप्पू यादव के इस बयान की चर्चा उस समय ज्यादा हुई, जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे लॉरेंस के बारे में पूछा गया था, जिसको लेकर वो भड़क गए थे, इसके बाद ही पप्पू यादव की आलोचना की जा रही थी. हालांकि बाद में उनकी ओर से कहा गया कि वो मुंबई आकर सबको बताएंगे. पप्पू यादव मुंबई गए और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मिले भी, इस दौरान उन्होंने बताया कि वो सलमान खान से भी मिलने वाले थे, लेकिन वो शूटिंग में बिजी थे. इसलिए उनसे फोन पर बात की और उन्हें आश्वस्त किया. 

'कभी भी मेरी हत्या हो सकती है...,' लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

इस बीच पप्पू यादव के समर्थकों ने उन्हें 'बाघ का करेजा' वाला बताया. उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए उन्हें बहुत बड़ा डॉन तक बता रहे हैं. इस बीच उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो लाठीबाजी कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर उनके समर्थक उन्हें लॉरेंस को सामने नहीं टिक पाने वाला बता रहे हैं.  

Advertisement
पप्पू यादव के समर्थक उन्हें 'बाघ का करेजा' बताकर वायरल कर रहे हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)

लॉरेंस और पप्पू यादव के बीच बवाल तब ज्यादा बढ़ा, जब उन्हें कॉल कर धमकी दी गई. उन्हें धमकी देते हुए गैंग के शूटर ने कहा कि वो किसी के भी खिलाफ सोच-समझकर बोलना चाहिए. आपकी बिश्नोई भाई साहब से क्या दुश्मनी है. बाद में वो धमकी देता है कि हम कर्म और कांड दोनों करते हैं. भाई साहब का वो डायलॉग तो सुना ही होगा. केस करने में भी आसानी होगी. जब पप्पू यादव कहते हैं कि वो 7 बार के सांसद हैं तो इस पर वो कहता है कि उससे मतलब नहीं है. हम पॉलिटिक्स से नहीं जुड़े हैं. जो हमारे रास्ते में आएगा, उसके साथ जो आज हो रहा है, वही होता रहेगा. हालांकि बाद में पप्पू यादव कहते हैं कि आपके रास्ते में ना कोई जा रहा है, न जाता है, न जाएगा. वो पॉलिटिकल चीजें हैं, वो होती रहेंगी. बात करते हैं. बाद में वो धमकी देता है कि एक बार फोन करने का मकसद यही था कि सुधर जाओ नहीं आगे तो देख ही लेंगे हम.   

'कच्चा चबा जाऊंगा, तेरी अकड़ कम ना हो रही...', पप्पू यादव और लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे की बातचीत का ऑडियो

Advertisement

धमकी मिलने के बाद क्या बोले पप्पू यादव? 

वहीं धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा, "मेरी इस जिंदगी में किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. मैं विचारों की बात तो बोलूंगा ही. सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. मैं झारखंड की सुरक्षा के लिए लड़ रहा हूं. मैंने डीजी, आईजी से कहा, सीएम साहब से मिलने का प्रयास किया, उनके सेक्रेटरी से मिला. जिनको सिक्योरिटी से कोई मतलब नहीं उनको जेड सिक्योरिटी देंगे, लेकिन जिस व्यक्ति को एक ट्वीट के कारण जो लोग धमकी देते हैं. मैंने समय-समय पर अधिकारियों को लिखा है. इतनी धमकी के बावजूद मुंबई गया, सलमान खान से मिला, बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिला. ये सामाजिक जीवन में ये काम सबको करना चाहिए."

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मिलने का समय मांगा, लेकिन वो समय नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "सत्ता में नहीं हूं, इसलिए हमें मर जाना चाहिए. मुख्यमंत्री जी सत्ता वाले लोगों से मिलेंगे, विपक्ष वाले से नहीं. मैंने सुरक्षा के लिए गृह मंत्री से भी बात की. अमित शाह जी से बातचीत भी की. सत्ता के साथ आप नहीं हैं तो आप मरिए. आपको श्रद्धांजलि दे दी जाएगी. नीतीश बाबू तो किसी से मिलते ही नहीं. इतनी बड़ी घटनाओं के बावजूद केंद्र सरकार मेरी सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है. आप अगर सुरक्षा देने में सक्षम नहीं हैं तो आप कह दीजिए, मैं खुद अपनी सुरक्षा कर लूंगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement