Advertisement

गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग, क्या है बीजेपी का प्लान?

गिरिराज सिंह जब नीतीश के लिए भारत रत्न चाहते हैं, तो तेजस्वी की पार्टी इसमें चुनाव तक नीतीश वाली बीजेपी की मजबूरी की तऱफ इशारा करती है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार उनकी है, नीतीश को दे दें भारत रत्न, चुनाव के बाद जब मतलब निकल जाएगा, तो नीतीश को बीजेपी पूछेगी भी नहीं.

नीतीश कुमार नीतीश कुमार
आजतक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मांग की है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. 25 दिसंबर को ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर सुशासन दिवस के मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एक अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी, अटलजी को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती. इसके बाद सवाल उठने लगा कि क्या बिहार में बीजेपी कुछ और भी सोच रही है?

Advertisement

कहां तो नीतीश कुमार की पार्टी उनकी प्रगति यात्रा के दौरान पोस्टर निकालती है कि 2025 फिर से नीतीश. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बयान बीजेपी के 'प्लान नीतीश' से जुड़ा सवाल उठाते हैं. 

आरजेडी ने साधा निशाना

गिरिराज सिंह जब नीतीश के लिए भारत रत्न चाहते हैं, तो तेजस्वी की पार्टी इसमें चुनाव तक नीतीश वाली बीजेपी की मजबूरी की तऱफ इशारा करती है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार उनकी है, नीतीश को दे दें भारत रत्न, चुनाव के बाद जब मतलब निकल जाएगा, तो नीतीश को बीजेपी पूछेगी भी नहीं.

2025 का चुनाव किसके नेतृत्व में होगा?

यूं तो बीजेपी में तमाम नेता ये साफ कहते आए हैं कि 2025 का चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही होगा. लेकिन सियासत में सुशासन बाबू कहे जाने वाले नीतीश कुमार के राज में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस मनाती बीजेपी के डिप्टी सीएम का बयान खबर को दिलचस्प बना देता है. बिहार में बीजेपी की अपने दम सरकार की अटल इच्छा जब डिप्टी सीएम जताती है, तो जेडीयू याद कराना नहीं भूलती कि वाजपेयी नीतीश कुमार को लेकर क्या सोचते थे. 

Advertisement

सिन्हा ने लिया बयान पर यू-टर्न

हालांकि बयान देकर विजय सिन्हा को भी लग गया कि तीर कहीं उल्टा ना पड़ जाए, इसलिए अपने दम पर सरकार वाली इच्छा से वह 'नीतीश जाप' तक लौट आए. वैसे तो यूटर्न लेने के लिए नीतीश मशहूर हैं, लेकिन डिप्टी सीएम का बयानों को लेकर यूटर्न बताता है कि अपने दम पर बिहार में सरकार बनाने के लिए अभी रास्ता बीजेपी को दिखा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement