Advertisement

Begusarai में मॉब लिंचिंग: बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों को पीटा, एक की मौत, दूसरा घायल

बेगूसराय में बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ा और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

चोरी के आरोप में दो युवकों को पीटा एक की मौत चोरी के आरोप में दो युवकों को पीटा एक की मौत
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

बिहार के बेगूसराय में बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ा और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल के बयान दर्ज किए.  

Advertisement

मृतक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पश्चिमी वार्ड नंबर-5 निवासी नरेश साह के पुत्र मोहित कुमार के तौर पर हुई है. घायल युवक राहुल पासवान वरैपुरा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक सिकरहना इलाके से एक बकरी चुराकर भाग रहे थे.

पेड़ से बांधकर युवक की पीट-पीटकर हत्या

तभी लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया और लाठी-डंडे जमकर इनकी पिटाई कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची दोनों आरोपियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां मोहित की मौत हो गई और राहुल का इलाज चल रहा है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

वहीं इस घटना पर पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन ने बताया कि बकरी चोरी कर भागने के दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिया से टकराकर जख्मी हो गए थे. जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ कर बांध कर रखा था सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक मौत हो गई और दूसरा घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement